Invalid slider ID or alias.

जिले में पहले तीन तलाक मामले में कार्यवाही ना होने पर महिला पहुंची पुलिस अधीक्षक कार्यालय लगाई न्याय की गुहार।

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ श्री दुर्गेश लक्षकार & श्री श्याम वैष्णव।

तीन साल की मासूम बच्ची को गोद में लेकर पहुंची पुलिस अधीक्षक कार्यालय

चित्तोड़गढ़ जिले की सबसे बड़ी पंचायत बस्सी में तीन तलाक से पीड़ित एक महिला ने आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पहुँचकर न्याय की गुहार लगाई है। इस लाचार पीड़िता का पति जरिये नोटिस तीन तलाक देकर दूसरी शादी करने की फिराक में है। बस्सी थाने में दिनांक 06/12/2020 से दर्ज एफआईआर के बाद जब कोई सुनवाई नही हुई तो पीड़ित महिला अपनी तीन साल की बच्ची को लेकर एसपी ऑफिस पहुंच गई और जिला पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव से न्याय की गुहार लगाने लगी। ट्रिपल तलाक का जिले का पहला ऐसा गम्भीर मामला होने से पुलिस अधीक्षक ने तुरन्त जांच के आदेश दिये हैं।

आखिर क्या है पूरा मामला
मामला चित्तौड़गढ़ जिले के बस्सी गांव का है। इसी गांव के अपने पड़ौस में रहने वाले युवक सरफराज अहमद पिता अबरार अहमद से 2010 से प्रेम प्रसंग चल रहा था जिसका निकाह मुस्लिम रीति रिवाज से 19 सितम्बर 2016 को हुआ था। और मेहर की राशि तय हुई थी। । करीब साल भर बाद गौसिया बानू ने एक बच्ची शफी फातिमा को जन्म दिया। पति शरफराज शादी के बाद लगातार उससे दहेज व पैसों की मांग करने लगा। पैसे की मांग पूरी ना होने पर इसके कुछ समय बाद ही पति शरफराज के हाथ कोई अश्लील वीडियो क्लिप हाथ लगी जिसे वह वीडियो मुझ पीड़िता गौसिया बानू का समझकर किनारा करने लगा और मानसिक व शारिरिक प्रताड़नाएं देकर लगातार बदनाम करने लगा। दहेज की मांग करने लगा जिस पर परेशान होकर वर्ष 2018 में बस्सी थाने में मुकदमा नम्बर 51/2018 भादस की धारा 498 ए, 406, 509, 120 बी दर्ज करवाया गया था। जिसमें बहला फुसलाकर मुझसे आपसी राजीनामा करवा लिया गया था। बाद उसके भी लगातार प्रताड़ित करना बदस्तूर जारी है। व दिनांक 04 दिसम्बर 2020 को पति शरफराज में जरिये नोटिस ट्रिपल तलाक, तीन तलाक, तलाक रजई भेजकर तलाक दे दिया जिससे परेशान होकर पीड़िता ने इस तीन तलाक के खिलाफ बस्सी थाने में पति शरफराज, व अन्य अभियुक्तगण मोहम्मद फसीहुद्दीन व अबरार अहमद के खिलाफ मुकदमा 133/2020 दर्ज करवाया गया। लेकिन आज लगभग 20 दिन बीत जाने पर भी बस्सी थाने की कोई पुख्ता पुलिसिया कार्यवाही ना होने से परेशान होकर पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई है। जहाँ पुलिस अधीक्षक ने जांच करवाकर न्याय दिलाने का पूरा वादा किया है।

Don`t copy text!