Invalid slider ID or alias.

निम्बाहेड़ा-रात्रि को माता त्रिशला के सोलह सपने पर आधारित नृत्य नाटिका कार्यक्रम का आयोजन हुआ।

 

वीरधरा न्यूज़। निम्बाहेड़ा@ श्री सुरेश नायक।

निंबाहेड़ा। भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव अंतर्गत निंबाहेड़ा के दिगंबर जैन संत निलय भवन परिसर में सोमवार रात्रि को माता त्रिशला के सोलह सपने पर आधारित नृत्य नाटिका कार्यक्रम का आयोजन हुआ।
समाज के प्रवक्ता मनोज सोनी के अनुसार भगवान महावीर जन्म कल्याणक कार्यक्रम संयोजिका शशिजैन एवम सुनीता विनायका की अगुवाई में समाज की महिलाओ बालिकाओं के सहयोग से आदर्श कॉलोनी स्थित संत निलय भवन में प्रतियोगियों ने संगीतमय आकर्षक प्रस्तुतियां दी। इस अवसर पर विगत पांच दिवस से चल रहे विविध धार्मिक कार्यक्रमों, प्रतियोगिता में भाग ले कर अपनी उत्कृष्ठ प्रस्तुतियों से भगवान महावीर के सिद्धांतो और संदेश को प्रतिपादित कर रहे नौनिहालो, बालिकाओं को लाभार्थी अमित सेठी परिवार के माध्यम से समाज की ओर से हौसला अफजाई कर सम्मानित भी किया गया इस दौरान देर रात्रि तक चले इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में उपस्थित श्रद्धालुजनों ने ,जन्मे भगवान महावीर को पालना में झुला कर हर्ष व्यक्त कर बधाइयां दी।
कार्यक्रम में समाज अध्यक्ष सोहन लाल जैन महामंत्री महेंद्र पाटनी सहित सुशील काला, मनोज पटवारी, इंदुबाला सोनी, कमलेश कोठारी, सुमति लाल पटवारी, ऋषभ पटवारी, जेपी पटवारी, प्रेमचंद जैन, प्रवीना अग्रवाल, आभा जैन सहित अनेकों समाजजन उपस्थित थे।

Don`t copy text!