Invalid slider ID or alias.

महावीर के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने के लिए लगाई दौड़, जिला कलेक्टर ने अहिंसा ध्वजा दिखाकर रवाना किया।

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।

चित्तौडग़ढ़। शहर में महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव को लेकर लगातार पिछले कई दिनों से महिला मंडल, नवयुवक मंडल आदि द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
इसी क्रम में रविवार को शहर में रन फॉर अहिंसा का आयोजन किया गया जिसमे बच्चे युवा महिला पुरुष आदि सैकड़ों समाज जनों ने भाग लिया।
कार्यक्रम संयोजक अभिषेक लोढ़ा एवं हर्ष मेहता ने बताया कि समग्र जैन समाज की संस्थान श्री महावीर जैन मंडल के तत्वावधान मे श्री महावीर जैन नवयुवक मंडल द्वारा रन फॉर अहिंसा का आयोजन किया गया, इस मैराथन को पाड़न पोल स्थित नाकोड़ा मंदिर से जिला कलेक्टर अरविंद कुमार पोसवाल एवं महावीर जैन मंडल के अध्यक्ष आई एम सेठिया व महावीर नवयुवक मंडल के अध्यक्ष एवंत मेहता ने अहिंसा ध्वजा दिखाकर रवाना किया। महावीर स्वामी की जय, त्रिशला नंदन वीर की जय बोलो महावीर की, महावीर स्वामी का क्या संदेश जियो और जीने दो आदि नारों के साथ करीब 3 किलोमीटर कि यह मेराथन अहिंसा सर्कल शास्त्री नगर पर संपन्न हुई। जहा आयोजित कार्यक्रम को मेवाड़ी बाई के नाम से राजस्थानी भाषा में सबका मन लुभाने वाली जिगीसा जोशी ने कार्यक्रम में शिरकत की जिसने राजस्थानी भाषा में श्री महावीर नवयुवक मंडल जैन समाज एवं चित्तौड़गढ़ का आभार जताते हुए कहा कि चित्तौड़गढ़ में यह मेरा पहला कार्यक्रम है, मुझे यहां बुलाया बहुत खुशी हुई इस दौरान उन्होंने स्टेज से सभी से राजस्थानी भाषा में सम्बोधित करते हुए बात की जिससे सबका मन मोह लिया और खूब तालियां बटोरी।
श्री महावीर नवयुवक मंडल के अध्यक्ष आई एम सेठिया ने संबोधित करते हुए कहा कि यह सिर्फ एक दौड नहीं थी बल्कि भगवान महावीर का संदेश जन-जन तक पहुंचाना था जो सभी समाज जनों ने मिलकर बहुत ही अच्छे से सफल बनाया। कार्यक्रम का सफल संचालन अभिलाषा सुराणा ने किया वहीं श्री महावीर नवयुवक मंडल, श्री महावीर जैन महिला मंडल एवं युवा संगठन द्वारा जीगिसा जोशी का ऊपरना पहनाकर एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत अभिनंदन किया। अंत में श्री महावीर नवयुवक मंडल के अध्यक्ष एवंत मेहता ने सभी का आभार जताया।

Don`t copy text!