वीरधरा न्यूज़। चित्तौड़गढ़@ डेस्क।
चित्तौड़गढ़।जिले में सरपंच संघ की मांगों को लेकर आज सरपंच संघ जिला अध्यक्ष गणेश लाल साहू के नेतृत्व में जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम ज्ञापन सौंपा।
सरपंच संघ जिला अध्यक्ष गणेश लाल साहू ने बताया कि सभी ग्राम पंचायतों की अनेक वित्तीय समस्याएं हैं जिनकी सरपंच संघ समस्याओं के समाधान की मांग करते हुए मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा जिसमें मुख्य समस्या राज्य सरकार द्वारा वर्ष 2019- 20 में पंचम राज्य वित्त आयोग की दो किश्ते आज तक जारी नही की जाने के संबंध में तथा अभी तक छठे राज्य वित्त आयोग का गठन भी सरकार नहीं कर पाई है साथ ही बताएगी चित्तौड़गढ़ जिले के अधीन पंचायत समिति चित्तौड़गढ़ एवं अन्य पंचायत समितियों के वर्ष 2018-19 का नरेगा मटेरियल का भुगतान आज दिनांक तक नहीं हो पाया है इसकी जांच करवा कर शीघ्र ही नरेगा का भुगतान कर राहत प्रदान करावे। मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन योजना 2018 से ही बंद कर दी गई है अतः इस योजना की निर्बंध राशि को शीघ्र ग्राम पंचायतों को रिलीज किया जावे, साथ ही पूर्व में गुरु गोलवलकर जन सहभागिता योजना संचालित थी जिससे आमजन कुछ राशि एकत्रित कर जनसहयोग से जमा करा कर कार्य स्वीकृत करा लेते थे लेकिन सरकार ने इस योजना को बंद कर दिया है सरपंच संघ मांग करता है कि तत्काल जनसहभागिता योजना को दोबारा से शुरू किया जाए जिससे निर्माण कार्य को गति मिलेगी।
जिला कलेक्टर को सौंपे ज्ञापन के माध्यम से मुख्यमंत्री से निवेदन किया गया कि हमारी उक्त मांगों के संबंध में राज्य सरकार को समर्थन पत्र लिखने एवं राजस्थान सरपंच संघ की मांगों को विधानसभा में उठाने की कृपा करें।
इस दौरान सरपंच संघ जिला अध्यक्ष गणेश लाल साहू के साथ ही घटियावली सरपंच यशोदा देवी कुमावत, देवरी सरपंच चंदा देवी, घोसुंडी सरपंच एवं कृष्णा धाकड़ जिला परिषद सदस्य,बिनु मेघवाल जिला परिषद सदस्य आदि कई सहित सरपंच मौजूद रहे।ज