Invalid slider ID or alias.

डीएमएफटी फंड से जिले मे विभिन्न कार्यों के लिए प्रथम किस्त के रूप में 10 करोड़ से अधिक की राशि जारी।

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।

चित्तौड़गढ़। जिला कलक्टर अरविंद कुमार पोसवाल की अध्यक्षता वाले डिस्ट्रिक्ट मिनरल फाउंडेशन ट्रस्ट (डीएमएफटी) फंड से जिले में विभिन्न स्थानों पर सड़कों, खेल स्टेडियमों आदि के निर्माण के लिए प्रथम किस्त के रूप में 10 करोड़ से अधिक की राशि जारी की गई है।
अधिशासी अभियंता, सार्वजनिक निर्माण विभाग आरपी लखारा ने बताया कि 13 मार्च, 2023 को जिला कलक्टर की अध्यक्षता में सार्वजनिक निर्माण विभाग की मुख्यमंत्री बजट घोषणा एवं डीएमएफटी कार्यों की समीक्षा बैठक में जिला कलक्टर द्वारा डीएमएफटी कार्यों की राशि हस्तांतरण के संबंध में आश्वस्त किया था की नवीन स्वीकृति खेल स्टेडियम एवं सड़कें जिनके कार्यादेश दिए जा चुके हैं, उनके कार्यादेश के विरुद्ध 40 प्रतिशत राशि हस्तांतरित कर दी जाएगी।
सार्वजनिक निर्माण विभाग, खंड चित्तौड़गढ़ के 19 खेल स्टेडियम, एक भवन एवं 18 सड़कों के कुल 38 कार्यों के कार्यादेश के विरुद्ध 40 प्रतिशत राशि (10करोड़ 73 लाख 15 हजार 693 रुपए) 31 मार्च, 2023 को हस्तांतरित करने के आदेश जारी कर दिए हैं।

Don`t copy text!