Invalid slider ID or alias.

सवाई माधोपुर-जिला मुख्यालय को संभाग बनाए जाने की मांग।

 

वीरधरा न्यूज़।बौंली/बामनवास@ श्री श्रद्धा ओम त्रिवेदी।

सवाईमाधोपुर।राजस्थान में भौगोलिक, धार्मिक व राजनीतिक में अपनी विशिष्ट पहचान रखने वाला बड़ा जिला मुख्यालय सवाई माधोपुर सभी मापदंड पूरे करते हुए संभाग मुख्यालय बनने से वंचित है। इसको लेकर सवाई माधोपुर जिले के बुद्धिजीवी वर्ग ने पहल शुरू कर दी है। सवाई माधोपुर जिला मुख्यालय भौगोलिक दृष्टि से विशाल था जिसमें वर्तमान में करौली व दौसा जिला भी शामिल था करौली व दौसा शहर के अलग जिला बन जाने के बावजूद भी यहां पर पर्यटक दृष्टि से रणथंभंवर नेशनल पार्क अंतरराष्ट्रीय पहचान रखता है एवं धार्मिक दृष्टि से देखा जाए तो रणथंभवर गणेश धाम व बरवाड़ा की चौथ माता राष्ट्रीय स्तर के धार्मिक स्थल है। राजनीति में भी पूर्व नेता केंद्र व राज्य सरकार में मंत्री रहे हैं। वर्तमान में भी चारों विधानसभा के विधायक राजस्थान सरकार का अंग हैं फिर भी सवाई माधोपुर संभाग मुख्यालय नहीं बन पाया तो हमारी कमजोरी साबित होगी। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत 3 संभाग बनाकर राजस्थान के अत्यंत पिछड़े क्षेत्रों को विकसित करना चाहते हैं इसी क्रम में पूर्व वरिष्ठ आईएएस अधिकारी राम लुभाया कमेटी को जानकारी जुटाकर सरकारी कार्यप्रणाली सुचारू रूप से चल सके इसके लिए रूपरेखा तैयार करने का कार्य सोंपा है। सवाई माधोपुर जिले के अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन के जिला अध्यक्ष एवं वरिष्ठ अधिवक्ता विशिष्ट लोक अभियोजक अनिल कुमार जैन ने वार्ता में बताया कि सवाई माधोपुर जिला मुख्यालय संभाग मुख्यालय के सभी तरीके से सक्षम है और इस बारे में हमने राजस्थान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सलाहकार एवं विधायक दानिश अबरार को भी अवगत करा दिया है। विप्र महासभा के पूर्व सवाई माधोपुर जिला अध्यक्ष एवं समाजसेवी ओम प्रकाश जोशी ने बताया कि सवाई माधोपुर जिला मुख्यालय को संभाग बनाए जाने को लेकर क्षेत्रीय विधायक इंदिरा मीणा से चर्चा हो चुकी है और उन्होंने इस बारे में राज्य सरकार को पत्र भी भेज दिया है।
भाजपा के वरिष्ठ नेता ओमप्रकाश डंगोरिया ने बताया कि सवाई माधोपुर को संभाग मुख्यालय बनाए जाने का पूरा प्रारूप तैयार कर लिया गया था लेकिन 2018 के बाद भाजपा शासन में नहीं आ पाई सवाई माधोपुर व टोंक लोकसभा क्षेत्र और टोंक व सवाई माधोपुर दोनों ही जिलों के संभाग अलग-अलग है टोंक अजमेर संभाग में आता है एवं सवाई माधोपुर भरतपुर संभाग में आता है सवाई माधोपुर के संभाग मुख्यालय बन जाने से आसपास के जिलों को भी लाभ होगा। कांग्रेस नेता नेता शाहिद लाहौरी ने कहा कि सवाई माधोपुर को संभाग मुख्यालय बनाया जाना अत्यंत आवश्यक है। इस बारे में हम भी पत्र द्वारा राज्य सरकार को अवगत कराएंगे।

Don`t copy text!