Invalid slider ID or alias.

गंगरार में अवैध डीजे सहित संचालक गिरफ्तार।

 

वीरधरा न्यूज़। गंगरार@ श्री कमलेश सालवी।

गंगरार।अवैध डीजे व संचालको के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत गंगरार थाना पुलिस ने कार्यवाही करते हुए एक पिकअप में संचालित अवैध डीजे को जप्त कर उसके संचालनकर्ता को गिरफतार कर एमवी एक्ट व ध्वनि प्रदुषण नियंत्रण अधिनियम में मामला दर्ज किया। एक पीकअप जिसकी पिछे की बॉडी पर डीजे सिस्टम सैट किया हुआ होकर बन्द बॉडी का हो बडे बडे स्पीकर लगे हुवे थे तथा लाईटीग लगी हुई होकर अन्दर साउण्ड मशीने लगी हुई थी और बाहर ओरतो के चित्र बने हुवे थेऔर भैरूनाथ डीजे साउण्ड गंगरार लिखा हुआ है। पीकअप के आगे की तरफ जरनेटर सैट लगा हुआ था। जो पिकअप के चालक के द्वारा पिक अप पर लगे डीजे साउण्ड को बिना समक्ष अनुमति के जोर जोर से बजा रहा था जिसपर पिकअप चालक शंभूदयाल पुत्र सम्पत लाल जायसवाल निवासी स्टैशन गंगरार के पिकअप पर लगे डीजे साउण्ड बाबत कोई अनुज्ञा पत्र या लाईसेसं नही होने पर डीजे साउण्ड सिस्टम को जब्त किया गया व चालक व संचालक शंभूदयाल कलाल को गिरफतार किया जाकर थाना गंगरार पर प्रकरण पंजीबद्ध कर अनुसंधान किया जा रहा है।
पुलिस महानिरीक्षक व उच्चाधिकारियों द्वारा अवैध डीजे के व संचालको के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत वाहनों पर इस प्रकार का डीजे सेट लगाना व बजाना एमवी एक्ट व ध्वनि प्रदुषण नियंत्रण अधिनियम का उल्लंघन है। इस संबंध में बीट कानिस्टेबलों के द्वारा थाना क्षेत्र में निवासरत डीजे संचालको को पिकअप व वाहनों पर एमवी एक्ट के नियमों के विरूद्ध व अवैध रूप से लगे डीजे सेट को तीन दिन में वाहन से डिसमेंटल करने के लिए नोटिस दिया गया है। इस प्रकार का डीजे वाहनों पर लगाना एमवी एक्ट के नियमों के खिलाफ है। तीन दिन में डिसमेंटल नही करने व भविष्य में कहीं शादी-ब्याह, धार्मिक व सामाजिक कार्यक्रमों एवं मेले और जूलूस में अवैध रूप से डीजे बजाते पाया जाने पर डीजे व डीजे संचालक के विरूद्ध एमवी एक्ट व ध्वनि प्रदुषण नियंत्रण अधिनियम में मामला दर्जकर डीजे संचालक को गिरफ्तार किया जायेगा।

Don`t copy text!