Invalid slider ID or alias.

भैंसरोडगढ़ व रावतभाटा में बड़े धूमधाम के साथ निकाली गई गणगौर माता की सवारी।

 

वीरधरा न्यूज़। रावतभाटा@ श्री पवन मैहर भैंसरोडगढ़।

रावतभाटा।24 मार्च से 26 मार्च तक तीन दिवसीय गणगौर महोत्सव मनाया जा रहा है। भैसरोडगढ़ में गणगौर की सवारी उपलागढ़ बड़ा मंदिर से प्रारंभ हुई, जो गांधीचौक, केशव बाजार होते हुए नीचला चौगान पहुंची, जहां पर गणगौर माता का विश्राम हुआ व पूजा अर्चना की गई। महिलाओं द्वारा सामूहिक नृत्य किया गया व युवाओं द्वारा भगवा ध्वज फहराए गए। कार्यक्रम में जगह-जगह आतिशबाजी हुई व भैसरोडगढ़ पुलिस बल भी शोभायात्रा में तैनात रहा।
इधर रावतभाटा में परमाणु बिजलीघर की आवासीय कॉलोनी में भी गणगौर माता की सवारी निकाली गई । पूरे जोश के साथ महिलाएं डीजे की धुन पर नाचते गाते हुए टाइप टू गार्डन पहुंची। स्मार्ट किड्स ग्रुप संचालक पार्षद मनीष गिरी ने बताया कि नन्हे-मुन्ने बच्चों के साथ शोभायात्रा का स्वागत किया।

Don`t copy text!