Invalid slider ID or alias.

जिला मुख्यालय पर शीघ्र शुरू होगा विधि महाविद्यालय, अस्थाई भवन के लिए निर्देश जारी : राज्यमंत्री जाड़ावत

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।

चित्तौडग़ढ़।राज्यमंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत ने बताया कि राजस्थान सरकार द्वारा बजट घोषणा 2023 में वित्त एवं विनियोग विधेयक चर्चा पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा चित्तौड़गढ़ में नवीन राजकीय विधि महाविद्यालय की घोषणा के संदर्भ में कार्यालय क्षेत्र सहायक निदेशक कॉलेज शिक्षा उदयपुर ने विद्यालय का शीघ्र संचालन करने के संबंध में अतिरिक्त जिला कलेक्टर चित्तौड़गढ़ को निर्देशित किया।
राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को राज्यमंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत ने बजट में चित्तौड़गढ़ में विधि महाविद्यालय खोलने के संबंध में प्रस्ताव सौंपा था जिसके पश्चात मुख्यमंत्री ने वित्त एवं विनियोग विधेयक चर्चा पर चित्तौड़गढ़ जिला मुख्यालय पर विधि महाविद्यालय की घोषणा की जिस पर नवीन राजकीय विधि महाविद्यालय हेतु अस्थाई भवन की व्यवस्था एवं भूमि चयन को लेकर आयूक्तालय कॉलेज शिक्षा जयपुर एवं सहायक निदेशक कॉलेज शिक्षा उदयपुर ने अतिरिक्त जिला कलक्टर को निर्देशित कर अपने आदेश में कहा की 30 अप्रैल 2023 से पूर्व भवन व्यवस्था एवं भूमि आवंटन सुनिश्चित करने के लिए कहा है जिससे इसी वर्ष महाविद्यालय का संचालन शुरू किया जा सके।

Don`t copy text!