Invalid slider ID or alias.

शहीद दिवस के अवसर पर शहीद स्मारक स्थल पर हुआ सर्व धर्म सभा का आयोजन, निकाली गई अहिंसा रैली।

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क

चित्तौड़गढ़। राज्य सरकार के निर्देशानुसार शांति एवं अहिंसा विभाग के तत्वाधान में जिला प्रशासन एवं शांति एवं अहिंसा प्रकोष्ठ के संयोजन में शहीद दिवस के अवसर पर शहीद स्मारक स्थल पर सर्वधर्म प्रार्थना सभा, पुष्पांजलि कार्यक्रम एवं अहिंसा रैली का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के प्रारंभ में मुख्य अतिथि पंचायत समिति चित्तौड़गढ़ के विकास अधिकारी अभिषेक शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी प्रमोद कुमार दशोरा एवं शांति एवं अहिंसा प्रकोष्ठ के कार्यक्रम संयोजक डॉ.गोपाल सालवी ने अमर शहीदों के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि करके कार्यक्रम का विधिवत प्रारंभ किया। जिसमें सर्वप्रथम शांति एवं अहिंसा प्रकोष्ठ के कार्यक्रम संयोजक डॉ. गोपाल सालवी ने सभी को सर्वधर्म प्रार्थना सभा का सामूहिक वाचन करवाया। जिसमें वैदिक प्रार्थना, जैन प्रार्थना, बुद्ध प्रार्थना, ईसाई, मुस्लिम एवं सिख प्रार्थना आदि शामिल थी।
तत्पश्चात जिला शिक्षा अधिकारी प्रमोद कुमार दशोरा ने अपने उद्बोधन में शहीदे आजम भगत सिंह की जीवनी एवं उनका पुस्तकों के प्रति मोह को दर्शाते हुए युवाओं से कहा कि वैचारिक क्रांति के साथ पुस्तकों के माध्यम से अपने लक्ष्य का निर्धारण एवं आत्मविश्वास के साथ पुस्तकों को पढ़कर अपने भाग्य का निर्धारण करें।
बतौर अतिथि बोलते हुए पंचायत समिति विकास अधिकारी अभिषेक शर्मा ने शहीद ए आजम भगत सिंह पर एक ओजस्वी गीत ’’ओयं वीर भगत सिंह वे तेरे नाल जुड़ गया नाता’’ के माध्यम से अपनी बात कही और उपस्थित श्रोताओं में देश प्रेम एवं युवा जज्बे को जगाया। सभा के उपरांत शहीद स्मारक स्थल पर अमर जवान ज्योति पर सभी ने पुष्पांजलि करके अमर शहीदों को नमन किया।
कार्यक्रम की इसी श्रंखला में शहीद स्मारक स्थल से दांडी यात्रा स्मारक तक एक अहिंसा रैली निकाली गई। अहिंसा रैली में शामिल छात्र-छात्राएं शहीद भगत सिंह, सुखदेव एवं राजगुरु अमर रहे के नारों के साथ-साथ शहीद-ए-आजम भगत सिंह के विचारों से प्रेरित एवं गांधी दर्शन से जुड़ी हुई तख्तियां लेकर चल रहे थे। इस अहिंसा रैली में मेजर नटवर सिंह शक्तावत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, राजकीय महात्मा गांधी उच्च माध्यमिक विद्यालय पुलिस लाइन, राजकीय महात्मा गांधी उच्च माध्यमिक विद्यालय स्टेशन एवं राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय शहर के छात्र-छात्राएं, स्काउट गाइड के छात्र-छात्राएं एवं महिला विकास विभाग की आशा सहयोगिनी एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मौजूद रही।
आज के आयोजित कार्यक्रम में अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी नरेंद्र कुमार गदिया, सुरेंद्र सिंह चारण, राजकीय पुरुषार्थी माध्यमिक विद्यालय प्रधानाचार्य शंभू लाल भट्ट, स्काउट गाइड के सीईओ चंद्र शंकर श्रीवास्तव, पूर्व सीईओ इंद्र मल आमेटा, भावना कंवर, गोपेश कोदली, राकेश कतिरिया, मोहनलाल छीपा, रतनलाल गुर्जर, पारस टेलर, धर्मेश कुमार चावला, देवकीनंदन वैष्णव, मनीष मालीवाल, कमलेश सालवी आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन शारीरिक शिक्षक पारस टेलर ने किया।
अहिंसा रैली के दांडी यात्रा स्मारक पर पहुंचने पर सभी ने बापू की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस दौरान कार्यक्रम संयोजक डॉ. गोपाल सालवी ने समापन उद्बोधन पर बोलते हुए कहा कि मौजूदा समय में युवा देश की आजादी के लिए प्राणों का न्योछावर करने वाले युवा क्रांतिकारियों की जीवनी एवं उनके कार्यों से प्रेरणा लें और किस प्रकार सामाजिक समरसता के साथ भारतीय समाज अंग्रेजी शासन के खिलाफ उठ खड़ा हुआ था। साथ ही अमर शहीदों के ऐसे विचार जिन्हें देश हमेशा याद रखेगा कि जब भी अन्याय के खिलाफ आवाज उठेगी तो इस आवाज में इन शहीदों का प्रतिबिंब होगा। इन तीनों वीर सपूतों की देशभक्ति ने ही स्वतंत्रता की भावना जागृत की जो आज भी हर भारतीय को प्रेरित करती है। उसके पश्चात राष्ट्रगान के गायन के बाद कार्यक्रम का विधिवत समापन हुआ।

Don`t copy text!