Invalid slider ID or alias.

किसान सम्मेलन आयोजित किया, कृषि से सम्बंधित जानकारी दी।

वीरधरा न्यूज़।चिकारडा @श्री पवन अग्रवाल।
डूंगला उपखंड के मंगलवाड़ चौराहे के निकट भीलाखेड़ा स्थित पदमपुरा फिलिंग स्टेशन पर किसान सम्मेलन का आयोजन किया गया ।
आयोजक कुलदीप लोहार ने बताया कि बीपीसीएल कंपनी द्वारा कास्तकारों के लिए सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें भारत पैट्रोलियम के उत्पादों के संबंध में गुणवत्ता एवं नापतोल की जानकारी देते हुए बताया कि आज के युग में गुणवत्ता ही मुख्य है गुणवत्ता से कभी समझौता नहीं करना चाहिए इस मौके पर काश्तकारों को कृषि से संबंधित जानकारियां कृषि साथी द्वारा दी गई बीपीसीएल कंपनी के सेल्स ऑफिसर दीपक दिवाकर ने पेट्रोल डीजल मेक ऑयल की गुणवत्ता के बारे में किसानों को बताया वही बताया कि किसानों के लिए मेक ऑयल खरीदने पर आकर्षक उपहारों की भी घोषणा की कृषि से संबंधित जानकारी के लिए समय-समय पर पदमपुरा फिलिंग स्टेशन पर किसान सम्मेलन में ली जा सकती है इसकी सूचना काश्तकारों को समय-समय पर दी जाएगी

Don`t copy text!