Invalid slider ID or alias.

गंगरार-महर्षि गौतम जयंती भव्य रूप से मनाई जायेगी शोभायात्रा सहित विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होंगे।

 

वीरधरा न्यूज़। गंगरार@ श्री कमलेश सालवी।

गंगरार। श्री गुर्जर गौड़ ब्राह्मण समाज के आराध्य देव एवं न्याय शास्त्र के प्रणेता महर्षि गौतम ऋषि की जयंती मनाने बाबत महर्षि गौतम आश्रम में अखिल भारतवर्षीय श्री गुर्जर गौड़ ब्राह्मण महासभा के प्रांतीय मुख्य संरक्षक ओमप्रकाश उपाध्याय के मुख्य आतिथ्य, नवनिर्वाचित अध्यक्ष अरविंद व्यास की अध्यक्षता एवं संरक्षक मोहन लाल आचार्य के सानिध्य में बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए अध्यक्ष अरविंद व्यास ने आगामी 22 मार्च बुधवार को महर्षि गौतम जयंती भव्य रूप से मनाने बाबत यज्ञ, हवन एवं पूजा अर्चना समिति, अल्पाहार व भोजन, शोभायात्रा, फागोत्सव, भजन कीर्तन, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं विचार गोष्ठी साथ ही पारितोषिक वितरण आदि समितियों का गठन कर दायित्व प्रदान किए गए। मंत्री सतीश चंद्र पछारिया एवं कोषाध्यक्ष मोनीष शर्मा ने बताया कि महर्षि गौतम जयंती का शुभारंभ बुधवार को प्रातः 7:15 बजे महर्षि गौतम आश्रम में महर्षि गौतम की पूजा अर्चना व यज्ञादि करने के बाद 9:15 बजे महर्षि गौतम की तस्वीर को रथ में सुसज्जित कर समाजजनों द्वारा नगर के मुख्य मार्गो से बैण्डबाजो के साथ भ्रमण कर शोभायात्रा निकालते हुए पुनः गौतमाश्रम में पहुंच दिन में एक बजे महिलाओं द्वारा फागोत्सव का आयोजन तथा आमंत्रित भजन गायकों द्वारा भजन कीर्तन किये जायेंगे।
महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता मधुसूदन शर्मा ने बताया कि दोपहर 3 बजे सांस्कृतिक कार्यक्रम, विचार गोष्ठी तथा विभिन्न प्रतिभाओं को पुरस्कार वितरण समारोह के बाद महाआरती एवं भोजन प्रसादी का आयोजन किया जाएगा।
पूर्व अध्यक्ष गोपाल लाल पंचारिया ने बताया कि दिनांक 21 मार्च मंगलवार को महर्षि गौतम जयंती की पूर्व संध्या पर महर्षि गौतम आश्रम स्थित भगवान चारभुजा नाथ एवं चतुर्मुखी गौतमेश्वर महादेव मंदिर में समाज जनों द्वारा सायंकाल दीपदान किया जावेगा।
बैठक में युवा अध्यक्ष अंकित जोशी ने बताया कि महर्षि गौतम नवयुवक मंडल द्वारा मंगलवार को पवनसुत गोपाल गौशाला में गायों को हरा घास खिलाया जाएगा साथ ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रोगियों को फल वितरण भी किये जाएंगे। बैठक में मुख्य अतिथि एवं प्रांतीय मुख्य संरक्षक ओम प्रकाश उपाध्याय ने महर्षि गौतम जयंती पर विचार व्यक्त करते हुए कहा कि, 22 मार्च बुधवार को चैत्र शुक्ला नव वर्ष प्रतिपदा एवं नव संवत्सर के पावन अवसर पर घर आंगन में रंगोली मांड कर काली मिर्च, नीम की पत्तियां व मिश्री के संयुक्त मिश्रण का वितरण कर परिवार जनो व एक दूसरे को नववर्ष की मंगलमय कामनाएं प्रदान करें ।
इस अवसर पर उपाध्याय ने समाजजनों से राशमी रोड स्थित परशुराम सर्कल पर भगवान परशुराम की पूजा अर्चना कर दीपदान करने का भी आह्वान किया। समाज के संरक्षक मोहनलाल आचार्य ने परंपरागत रूप से उत्साह व उमंग के साथ महर्षि गौतम जयंती मनाने का आह्वान किया। अध्यक्ष अरविंद व्यास ने आभार जताया।

Don`t copy text!