वीरधरा न्यूज़। आकोला@ श्री शेख सिराजुद्दीन
आकोला। क्षेत्र के बबराणा ग्राम पंचायत के अटल सेवा केन्द्र पर गाँव स्तरीय चारागाह विकास समिति का प्रशिक्षण किया गया है। इसमें कोविड-19 के नियमों का भी पालन करते हुए फाउंडेशन फॉर इकोलॉजिकल सिक्योरिटी के प्रशिक्षक रतनलाल माली, राजेन्द्र सिंह चुंडावत , देवेन्द्र त्रिपाठी ने “शामलात ” को परिभाषित कर चारागाह विकास समिति के सदस्यों के साथ उनके गाँव में मौजूद शामलात संशाधनों की वर्तमान स्थिति की बारे में प्रशिक्षण दिया । जिससे लोगों को चारागाह भूमि की सुरक्षा और प्रबंधन के बारे में विस्तार से समझाते हुए , मोबाइल एप द्वारा सी.एल.एम. मेपिंग कर चारागाह की वर्तमान स्थिति के बारे में बताया गया और क्लार्ट टूल ओर वेल मोनिटरिंग के बारे में भी समझाकर प्रयोग करने के बारे में प्रशिक्षित किया गया। सरपंच गौतम विजयवर्गीय ने भी समिति के लोगों को चारागाह विकास व इनकी सुरक्षा ओर प्रबंधन के बारे में हमेशा गांव समुदाय के साथ सहायता के लिए तैयार रहने की बात कही । इसमे एफ.ई.एस. टीम के अधिकारियों द्वारा प्रशिक्षण का विजिट किया गया।
इसमें सरपंच गौतम विजयवर्गीय , पंचायत समिति सदस्य सत्यनारायण अहीर , चारागाह विकास समिति अध्यक्ष सुभम विजयवर्गीय, सदस्य देवीलाल बैरवा, लक्ष्मण लाल गुर्जर, कन्हैयालाल गुर्जर, प्रकाश चन्द भील, सुरेश चन्द्र सालवी, सत्यनारायण विजयवर्गीय ओर राजस्व गांव रामाखेड़ा ओर जैतपुरा के चारागाह विकास समिति के सदस्यों ने भी भाग लिया।
Invalid slider ID or alias.