महाशिवरात्रि मेले को लेकर छोटीसादड़ी में अंतर्राष्ट्रीय प्रसिद्ध भजन गायिका गीता बेन रेबारी ने दी भजनो कि प्रस्तुतियां।
वीरधरा न्यूज़।छोटीसादड़ी@ श्री मनोज जटिया।
छोटीसादड़ी। आठ दिवसीय महाशिवरात्रि मेले को लेकर सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि उपज मंडी छोटीसादड़ी में अंतर्राष्ट्रीय प्रसिद्ध भजन गायिका गीता बेन रेबारी ने भव्य भजनों की एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी। जिस पर नगर पालिका अध्यक्ष फातेमा मुस्तफा बोहरा व मेला कमेटी अध्यक्ष भरत खटीक नगरपालिका पार्षद गणों ने भजन गायिका गीता बेन रेबारी का मंच पर भव्य स्वागत किया। मंच का संचालन समकित वया द्वारा किया गया। वही, गीता रेबारी के शिव लहरी, भोलेनाथ, बाबा श्याम, सावरा सेठ, गुजराती गरबे, व रोना शेर मारे रोना शेर मारे, जैसे एक से एक मधुर भजनों पर पांडाल में बैठे हुए लोगों के हाथ तालियों से गूंज उठे। वही एक से बढ़कर एक मधुर भजनों की प्रस्तुति दी जिसमें देर रात तक श्रोताओं ने भजनों का आनंद लिया। इसमें खासकर नगर पालिका प्रशासन भी गीता रेबारी के गुजराती गरबे पर झूम उठा। इस दौरान बीच-बीच में कई भजनों पर श्रद्धालुओं ने नृत्य भी किया। साथ ही पांडाल पूरी तरह लबालब हो गया। वही, नगर पालिका प्रशासन द्वारा ज्यादा भीड़ को देखते हुए मंडी के मुख्य गेट के बाहर टीवी स्क्रीन पर लाइव किया गया। मंडी प्रांगण में ज्यादा भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह अलर्ट रहा। इस पर पूर्व प्रधान मनोहरलाल आंजना, घनश्याम आंजना, पूरण आंजना, इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे। साथ ही एसडीएम विनोद कुमार मल्होत्रा, थाना अधिकारी दीपक कुमार बंजारा, सहित पुलिस प्रशासन ने ज्यादा भीड़ को देखते हुए मोर्चा संभाला।