Invalid slider ID or alias.

नगरवासियों की मांग पर शिविर बढ़ाया 2 दिवस आगे, अब शनिवार व रविवार का अंतिम अवसर।

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।

चित्तौडग़ढ़।सेन्थि में साँवलियाजी चिकित्सालय के सामने होटल आराधना कॉम्प्लेक्स के पास स्थित चित्तोड़ डायग्नोस्टिक लेब में महावीर इंटरनेशनल के तत्वावधान में टीम जीवनदाता के विशेष सहयोग से विश्वस्तरीय मुंबई की जांच लैब द्वारा 7 दिवसीय संपूर्ण शारीरिक स्वास्थ्य जांच शिविर में प्रथम 7 दिनों में कुल 376 लोगो ने अपने पूरे शरीर की जाँच करवाकर रिपोर्ट प्राप्त कर परामर्श लिया। गौरतलब है कि हर वर्ष आयोजित होने वाले इस शिविर की पिछले 7 दिनों से शहर में विशेष चर्चा है। नगरवासियों की विशेष मांग पर संस्था ने इसे 2 दिन आगे बढ़ाते हुए शनिवार व रविवार को भी रखने की घोषणा की है। महावीर इंटरनेशनल के पदाधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि एक ओर प्रातः हल्की ठंड होने के बावजूद आमजन की जागरूकता उन्हें सुबह सुबह शिविर स्थल तक आने हेतु विवश कर रही है वंही जाँच टीम के सदस्यों द्वारा शिविर स्थल तक आने में असमर्थ वरिष्ठ जनों का जाँच हेतु सेम्पल घर जाकर लेना इस शिविर की सुविधाओं में चार चाँद लगा रहा है। पदाधिकारियों के अनुसार ये 2 दिन अंतिम अवसर है शिविर से वंचित महानुभावो हेतु। जाँच करवाने वाले व्यक्ति को भूखे पेट आना अनिवार्य रहेगा। शिविर में पूरे शरीर की करीब 60 जाँचो हेतु मात्र एक ब्लड सैंपल जाँच टीम के सदस्यों द्वारा लेकर वायुयान से प्रतिदिन मुंबई स्थित लेबोरेटरी भेजा जा रहा है अत्याधुनिक मशीनों द्वारा जांच के पश्चात मरीजो को रिपोर्ट देकर परामर्श दिया जा रहा है। मुख्य रूप से पैकेज में विटामिन, लिवर, किडनी, थायराइड, त्रैमासिक शुगर, हार्ट, कोलेस्ट्रॉल, एनीमिया, गठिया, प्रोस्टेट आदि जांचे सम्मिलित है।

Don`t copy text!