Invalid slider ID or alias.

405 ग्राम अवैध अफिम के साथ मोटरसाईकिल जब्त, एक आरोपी गिरफ्तार।

वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।


चित्तौड़गढ़। कपासन थाना पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक मोटर साईकिल सवार से 405 ग्राम अवैध अफीम जब्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।

जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि थानाधिकारी कपासन गजेन्द्र सिंह मय टीम हैडकानि विश्राम, कानि दिनेश चौधरी, किशन व कुजबिहारी द्वारा माताजी का खेडा से छापरी की तरफ जाने वाले कच्चे रास्ते पर नाकाबन्दी की जा रही थी। नाकाबन्दी के दौरान छापरी की तरफ से एक मोटरसाईकिल पर एक व्यक्ति आता हुआ नजर आया जिसको रूकवाने पर मोटरसाईकिल नही रोक पुलिस जीप व जाप्ता को बावर्दी देखकर अचानक नर्सरी की तरफ घुमकर भागने लगा। जिसे पुलिस जाप्ता ने घेरा देकर पकडा जिसकी गतिविधि संदिग्ध पाये जाने पर नियमानुसार तलाशी ली तो उसके कब्जे से एक प्लास्टिक की थैली में कुल 405 ग्राम अफीम मिली। अवैध अफीम व मोटर साइकिल को जब्त कर आरोपी माताजी का खेडा थाना कपासन निवासी 47 वर्षीय चुन्नीलाल पुत्र केसुराम रावत को गिरफ्तार कर थाना कपासन पर एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जा रहा है।

Don`t copy text!