Invalid slider ID or alias.

अतिरिक्त जिला कलक्टर ने ली 20 सूत्रीय कार्यक्रम की समीक्षा बैठक।

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।

चित्तौड़गढ़। अतिरिक्त जिला कलक्टर अभिषेक गोयल की अध्यक्षता में सोमवार को जिला परिषद के ग्रामीण विकास अभिकरण सभागाकार में पेयजल, बिजली, शिक्षा सहित 20 सूत्रीय कार्यक्रम की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में एडीएम ने अधिकारियों को निर्धारित लक्ष्य समय पर पूरा करने के निर्देश दिए।
एडीएम ने बैठक में गांवों में शौचालय की उपयोगिता, बच्चों की शिक्षा का स्तर, पेयजल, स्वच्छता एवं सतत विकास लक्ष्यों पर अधिकारियों से चर्चा की। उन्होंने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं पर चर्चा करते हुए बालिका शिक्षा को मजबूत करने तथा अपराधों की रोकथाम पर विशेष ध्यान देने को कहां। उन्होंने जलदाय विभाग के अधिकारियों को पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया।
एडीएम गोयल ने श्रमिक कल्याण तकनीकी शिक्षा, ग्रामीण सड़क, बस्ती सुधार, सामाजिक सुरक्षा, महिला कल्याण, बाल विकास सहित विभिन्न विभागों से उनसे संबंधित विषयों पर चर्चा कर आवश्यक निर्देश प्रदान किए। बैठक में संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।

Don`t copy text!