Invalid slider ID or alias.

पांच दिवसीय महर्षि गौत्तम जयन्ति प्राकट्य महोत्सव के आयोजन की तैयारी बैठक सम्पन्न।

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।

चित्तौडग़ढ़।आगामी 22 मार्च हिन्दू नववर्ष चैत्र शुक्ल प्रतिपदा को महर्षि गौत्तम ऋषि की जयन्ति को बड़े हर्षोल्लास से मनाए जाने के लिए गांधीनगर स्थित गौत्तम आश्रम में रविवार को प्रान्तीय मुख्य संरक्षक ओमप्रकाश उपाध्याय की अध्यक्षता में आयोजन समिति की द्वितीय बैठक सम्पन्न हुई, जिसमें विभिन्न कार्यक्रमो पर चर्चा कर तैयारी को अंतिम रूप दिया गया।
आयोजन समिति के अध्यक्ष नरेश दत्त व्यास ने बताया कि पांच दिवसीय प्राकट्य महोत्सव का शुभारंभ 18 मार्च को सायं गम्भीरी नदी के तट पर दीपदान व एकादशी महोत्सव के साथ होगा जिसमें प्रशासनिक संत श्री हरे कृष्णा राकेश पुरोहित द्वारा आशीर्वचन प्राप्त होगा। 19 मार्च को गांधीनगर गौत्तम आश्रम में सामूहिक होली मिलन समारोह एवं रंगोत्सव का आयोजन किया जाएगा। 20 मार्च को सायं सेन्थी स्थित चमत्कारी श्री सांवलिया सेठ मंदिर से दोपहिया व चारपहिया वाहनों के साथ विशाल वाहन रैली निकाली जाएगी जो गौत्तम आश्रम पर सम्पन्न होगी। 21 मार्च रात्रि को चामटी खेड़ा चौराहा स्थित भरत बाग में सूत्रधार नवीन सारथी के संयोजन में एक शाम महर्षि गौत्तम के नाम के तहत विराट अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन होगा जिसमें लाफ्टर विजेता सुरेश अलबेला, मुम्बई के प्रख्यात हास्य कवि सुनील व्यास, दीपक पारीक, दिनेश बंटी, निशा पंडित, अनिल व्यास आदि ख्यातनाम कवि अपना काव्य पाठ प्रस्तुत करेंगे। अंतिम दिवस 22 मार्च को प्रातः विट्ठल आश्रम छन्यात भवन से पैदल भव्य शोभा यात्रा निकाली जाएगी, दोपहर 12 बजे गौत्तम आश्रम में हवन व पूजा आदि कार्यक्रम होंगे शाम को चित्तौड़गढ़ में निवासरत समस्त गुर्जरगौड़ परिवारों का सामूहिक भोज व महाप्रसाद का वितरण होगा। आयोजन समिति के प्रवक्ता सुरेंद्र गील ने बताया कि गौत्तम जयन्ति के उपलक्ष्य पर आगामी 12 मार्च को शहर के सांवलिया चिकित्सालय में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिसमे अधिक से अधिक युवा भाई व बहिन रक्तदान कर जरूरतमन्द की सेवा करेंगे। बैठक में आयोजन समिति के कोषाध्यक्ष भरत चाष्टा ने शहर की विभिन्न कॉलोनी वार कोष संग्रह समितियों का निर्माण कर प्रभारी नियुक्त किये।
बैठक में महासभा जिलाध्यक्ष शशिरंजन तिवारी, ओम शर्मा दुर्ग, भरत चाष्टा रेल्वे, शिरीष त्रिपाठी, देवकिशन शर्मा, ललित शर्मा, अशोक जोशी, राकेश गील, कुलदीप शर्मा, सुनील गुर्जरगौड़, कांतिलाल जोशी, संदीप बोहरा, आदि प्रबुद्ध समाजजन उपस्थित रहे। अंत मे आयोजन समिति संयोजक नरेशदत्त व्यास ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए आगामी गौत्तम जयन्ति महोत्सव को सफल बनाने का आह्वान किया।

Don`t copy text!