वीरधरा न्यूज़।भीलवाड़ा@ डेस्क।
विश्व हिन्दू परिषद के गाेरक्षा विभाग ओर भारतीय गाेवंश रक्षण संवर्धन परिषद की ओर से 12 जनवरी 2021 काे अखिल भारतीय स्तर पर गाेविज्ञान परीक्षा आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा में गाय से जुड़े 100 प्रश्नों के जवाब देकर परीक्षार्थी लाखों रुपए के नकद ओर अन्य पुरस्कार जीत सकते हैं। इसमें पहला पुरस्कार 51 हजार रुपए नकद हाेगा।
इस परीक्षा में आवेदन के लिए काेई भी अपने मोबाइल फोन पर गाेविज्ञानएक्जाम नामक एप डाउनलोड कर रजिस्ट्रेशन करवा सकता है। परीक्षा 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद जयंती के दिन सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक होगी। ये परीक्षा मोबाइल से कहीं से भी, कभी भी दे सकते हैं। एक मोबाइल नंबर से एक बार ही परीक्षा दे सकेंगे। परीक्षा के तुरंत बाद हाथों-हाथ परिणाम देख सकेंगे और अपना प्रमाणपत्र (सर्टिफिकेट) डाउनलोड भी कर सकेंगे। परीक्षा में पहला पुरस्कार 51 हजार रुपए, दूसरा 31 हजार ओर तीसरा पुरस्कार 21 हजार रुपए नकद हाेगा। इसके अलावा सही उत्तर देने वाले परीक्षार्थी अन्य आकर्षक पुरस्कार भी जीत सकेंगे।
एप में पीडीएफ डाउनलाेड कर देख सकते हैं प्रश्न
बताया गया कि गाेविज्ञान परीक्षा भारतीय दर्शन पुस्तक पर आधारित हाेकर हिंदी भाषा में होगी। प्रश्नाें के लिए एप पर उपलब्ध निशुल्क पीडीएफ भी प्राप्त कर सकते हैं। 100 नंबर की परीक्षा में 100 प्रश्न पूछे जाएंगे।