वीरधरा न्यूज़। चित्तौड़गढ़ @बन्शीलाल धाकड़।
एलवा माता जी शक्ति पीठ मंदिर प्रांगण डूंगला में रविवार को बड़ी सादड़ी डूंगला तहसील के किसानों ने संपूर्ण भारत के किसानों द्वारा दिल्ली में आंदोलन कर रहे किसानों के हक अधिकार के समर्थन में बैठक आयोजित की।
सर्वप्रथम किसानों के संघर्ष कर रहे किसान जो किसानों के संघर्ष में शहीद हो गए उन सभी किसानों को 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
उपस्थित सभी किसानों ने फोन कर भाई दिल्ली में संघर्ष कर रहे संपूर्ण भारत के किसानों के समर्थन में अपना समर्थन व्यक्त किया।
भारतीय किसान जागृति महापंचायत संयोजक मांगीलाल मेघवाल बिलोट ने बताया कि सरकार द्वारा किसानों के देश में किसानों की खेती नीति के नियम किसान के बिना सहमति से बना दिए उन तीनों कृषि कानून को रद्द कर सरकार के द्वारा निर्धारित न्यूनतम समर्थन मूल्य से कोई भी कृषि उत्पाद नहीं खरीद सके और यदि खरीदे तो उसको जेल की सजा हो यह कानून पारित करने की अपील की।
महामहिम राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री से निवेदन है कि किसानों की न्यायोचित मांग को सहर्ष स्वीकार कर किसानों के देश में किसानों को न्याय मिले और किसानों को भी आर्थिक आजादी मिले इसलिए किसानों की मांगों को सहर्ष स्वीकार कर जय जवान जय किसान को सार्थक सिद्ध करते हुए किसानों को राहत प्रदान करें
किसानों को प्रत्येक पंचायत स्तर पर जागृत करने के लिए प्रत्येक पंचायत में जाकर के किसानों को जगाने का प्रण लिया।
26 दिसंबर को किसानों का एक प्रतिनिधिमंडल दिल्ली कूच करेगा।
मीटिंग में संयोजक मांगीलाल मेघवाल बिलोट अध्यक्ष मोहनलाल कुमावत किशन लाल शर्मा नवल राम सेमलिया रामेश्वर लाल आंजना अशोक धाकड़ कालूराम मेनारिया परसराम जाट कालूराम मेनारिया मुकेश कुमावत हीरा लाल सालवी भेरू लाल मेघवाल औकार लाल मेघवाल मांगीलाल गायरी नानू राम मेघवाल नारू लाल भील श्याम लाल मेघवाल बद्री लाल मेघवाल शंकर लाल पीराना भंवर लाल सालवी सुभाष चंद्र तेजमल मदन लाल मेघवाल मनोहर लाल मेघवाल गुमान डांगी रामलाल मेघवाल रामलाल रावत श्याम लाल मेघवाल बद्री लाल मेघवाल सोहन लाल रावत किशन लाल मेघवाल बालू राम मेघवाल विनोद मेघवाल भंवरलाल सालवी
सभी किसानों ने मिलकर के किसानों के हक अधिकार के लिए किसानों को जागृत करने का तन मन धन से प्रण लिया।