Invalid slider ID or alias.

कल सोमवार को कलेक्ट्रेट पर सेकड़ो किसान 1 दिन का उपवास रख शहीद हुए किसानों को श्रदांजलि देंगे- रामनारायण झाझरिया

वीरधरा न्यूज़। चित्तौड़गढ़ @ श्री बंशीलाल धाकड़।

भारतीय अफीम किसान विकास सीमित राष्ट्रीय अध्यक्ष रामनारायण झाझरिया ने कहा कि 21 दिसम्ब सोमवार को चित्तौड़गढ़ जिला कलक्ट्रेट पर भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले सेकड़ो किसान 1 दिन का उपवास रखकर जो शहीद हुए उन किसानों को श्रदांजलि देंगे और राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन देंगे ओर मांग करेंगे कि जो किसान दिल्ली में धरना दे रहे हैं आंदोलन कर रहे हैं उस आंदोलन का समर्थन करते हुए मांग करते हैं कि तीन जो नए कृषि कानून भारत सरकार ने जो बनाए हैं उसका हम विरोध कर रहे हैं वह वापस रद्द किए जाएं और एमएसपी पर सभी फसल खरीदने की गारंटी भारत सरकार दे ऐसा कानून बनाए कि जो कोई व्यापारी व कंपनी कम पैसे में किसानों का माल खरीदेगा उसे जेल होगी सजा होगी।
इस दौरान चित्तौड़गढ़ भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष नारू लाल जाट रोला हेड़ा ओर चित्तौड़गढ़ के भारतीय अफीम किसान यूनियन जिला सचिव लेहरू जाट दौलतपुरा ने नेतृत्व में किसान उपस्थित होंगे।
उन्होंने सभी किसानों से अपील है कि कल भारी संख्या में चित्तौड़गढ़ जिला कलेक्टर पहुंचकर उपवास व श्रद्धांजलि व ज्ञापन के कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान देवे।

Don`t copy text!