वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।
चित्तौडग़ढ़।जिला पुलिस अधीक्षक चित्तौडगढ राजन दुष्यन्त ने बताया कि दिनाकं 2 फ़रवरी को प्रार्थी देवेन्द्र कुमावत पिता शोभालाल निवासी आजाद चौक निम्बाहेडा कोतवाली ने बमुकाम मोर्चरी जिला चिकित्सालय निम्बाहेडा पर एक लिखित रिपोर्ट इस आषय की पेश की, कि दिन में करीब 4 बजे मेरे मित्र ललित प्रजापत की पुत्री की मृत्यु हो जाने से मेरे मित्र बंटी उर्फ विकास पिता बापुलाल आजना व अन्य विकास पिता गोपाल लाल आंजना निवासी केसुन्दा वाले आज शाम 4 बजे करीब बैठने आए थे, जहा पर करीब 15-20 मिनट रूकने के बाद मै, बंटी उर्फ विकास आजंना व साथी विकास आजंना को मेरी मोटर साईकल से बंटी आजंना की स्कार्पियो के पास इन दोनो को छोडने के लिए जेल के पास पहुचा जहां हम तीनो मोटर साईकल से उतरे तो एक व्यक्ति ने पिछे आकर हमारे पर फायर किया जिससे मै व विकास आंजना जेल के अन्दर भाग गए। इसी के साथ आगे से दो लडके और आए बटी आंजना पर तीनो ने फायर किए तीनो के हाथ मे पिस्टल थी फायर करके वो तीनो भाग गए जिन्हे हम नही जानते सामने आने पर पहचान सकते है। फिर हम दोनो व आसपास के लोग व जेल कर्मियो के सहयोग से बटी उर्फ विकास आंजना को इलाज के लिए विकास की स्कोर्पियो से निम्बाहेडा अस्पताल लेकर आए जहा डाक्टरो ने विकास मृत घोषित कर दिया। मेरे मित्र विकास पिता बापुलाल आंजना की मृत्यु तीन अज्ञात बदमाशान द्वारा गोलीयो से फायर कर हत्या कर दी है। कानुनी कार्यवाही करे। मजमुन रिपोर्ट से मामला अपराध धारा 302, 34 भा.द.स व धारा 3/25 आम्र्स एक्ट मे दर्ज कर अनुसंधान एसएचओ कोतवाली फूलचन्द पु.नि. द्वारा शुरू किया गया ।
जिला पुलिस अधीक्षक चित्तोडगढ राजन दुष्यन्त ने मामले की घटना को गंभीरता से लेते हुते शीध्र घटना ट्रेस आउट करने के निर्देश प्रदान किये। जिस पर अर्जुन सिंह शेखावत व राजीव जोषी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चित्तौडगढ के नेतृत्व मे आशीष कुमार पुलिस उप अधीक्षक वृत निम्बाहेडा के निकटमसुपर विजन में फूलचन्द थानाधिकारी कोतवाली निम्बाहेडा के नेतृत्व में अनुसंधान व मुल्जिमान की गिरफतारी हेतु पुलिस टीमे गठित की गई। घटना स्थल के पास लगे सीसीटीवी केमरा के फुटेज प्राप्त किए जाकर गहन अनुसंधान कर अभियुक्तों की पहचान की गई तो अभियुक्त अजयपाल पिता प्रभुलाल जाट निवासी बही पारस नाथ थाना पिपलिया मण्डी जिला मन्दसोर और सुरेश जाट पिता किशोर जाट निवासी पित्याखेडी थाना वाईडी नगर जिला मन्दसौर कृष्णपाल उर्फ कान्हा पिता गुलाब सिह सिसोदिया निवासी गोगरपुरा थाना पिपलिया मण्डी जिला मन्दसोर, रमेश उर्फ कान्हा पिता मन्नालाल भील निवासी नई सिगरी अम्बानगर थाना कोतवाली निम्बाहेडा द्वारा घटना कारित करना पाया गया।
अनुसंधान के दौरान सामने आया कि अभियुक्तगणो को घटना मे प्रयुक्त दोनो मोटर साईकिल उपलब्ध करवाने व आपराधिक षडयन्त्र मे भागीदारी होने पर पुर्व मे दिनाक 7 फ़रवरी को कमल सिह पिता इन्द्र सिह राजपुत उम्र 28 साल निवासी अम्बानगर निम्बाहेडा थाना कोतवाली निम्बाहेडा जिला चित्तोडगढ़ एवं घटना के बाद अभियुक्तगणो को मन्दसौर मे अपने होटल पर शरण देने वाले राहुल सुर्यवंशी पिता रोडमल सुर्यवशी जाति चमार उम्र 24 साल निवासी गुलियाना थाना दलोदा जिला मन्दसौर व अभियुक्तगणो को पुलिस के आने की जानकारी देने व फरार करने मे सहयोग करने पर प्रभुलाल पिता भंवर लाल जाट उम्र 48 साल निवासी बही पाश्र्वनाथ थाना पिपलिया मण्डी जिला मन्दसोर को बाद अनुसंधान के गिरफ्तार किया गया था। शेष वांछित अभियुक्तगो की गिरफतारी हेतु पुलिस अधीक्षक कार्यालय से अपराधियों की गिरफ्तारी पर प्रत्येक पर 5-5 हजार रूपये ईनाम की घोषणा की गई तथा जिला स्तर एवं वृत स्तर पर पुलिस टीमो का गठन किया जाकर मुल्जिमान की गहन तलाश आस पास व मध्यप्रदेश मे जारी रखी गई। इसी क्रम मे आशीष कुमार पुलिस उप अधीक्षक वृत निम्बाहेडा मय पुलिस टीम के मुल्जिमान की तलाष के दौरान सुचना मिलने पर आज दिनाकं 14 फ़रवरी को घटना के मुख्य अभियुक्तगण अजयपाल पिता प्रभुलाल जाट निवासी बही पाश्र्वनाथ थाना पिपलिया मण्डी जिला मन्दसोर मध्यप्रदेष और कृष्णपाल उर्फ कान्हा पिता गुलाब सिह सिसोदिया निवासी गोगरपुरा थाना पिपलिया मण्डी जिला मन्दसोर को होरी हनुमान मन्दिर अरनोद जिला प्रतापगढ से डिटेन कर बाद अनुसंधान प्रकरण मे बापर्दा गिरफतार किया गया। मुल्जिमान से पुछताछ के दोरान खुलासा हुआ कि मुल्जिम अजयपाल दिनाकं 30.08.2022 से दिनाकं 06.09.2022 तक जिला प्रतापगढ मे प्रकरण संख्या 225/2022 धारा 307 थाना प्रतापगढ के प्रकरण मे जिला कारागृह प्रतापगढ रहा था उसी समय छोटी सादडी के प्रकरण संख्या 117/2022 धारा 302 मे मुल्जिम अरविन्द आंजना पुत्र भंवर लाल आंजना निवासी केसुन्दा भी जेल मे था जिससे इनकी जेल मे घनिष्ठता हो गई इसी दोरान अरविन्द आंजना ने अपनी स्वयं की रंजिष बन्टी आंजना उर्फ विकास से होना बताया एवमं बन्टी उर्फ विकास आंजना की हत्या करने के लिये तैयार कर लिया चुंकि अजयपाल बेरोजगार होकर आर्थिक तंगी से जुंझ रहा था जो अरविन्द आंजना से 15 लाख रूपये की राषि तय करके विकास उर्फ बन्टी आंजना की हत्या करने के लिये सहमत हो गया इसके बाद अजयपाल ने इस कार्य को अंजाम देने के लिये अपने साथ पुर्व परिचित सुरेश जाट, कृष्णपाल उर्फ कान्हा, रमेष उर्फ कान्हा भील को साथ लिया व दो तीन माह से बंन्टी आंजना की रेकी छोटीसादडी, निम्बाहेडा आदी जगह करते हुवे दिनाकं 02.02.2023 को निम्बाहेडा सब जेल के पास उक्त घटना को अंजाम दिया इस घटना से पुर्व दो तीन बार अजयपाल व इसके साथियो को बंन्टी आंजना छोटी सादडी क्षैत्र मे मिला परन्तु उस समय बन्टी आंजना के साथ 5-7 लोग होने से एवमं एक बार परिजन होने से घटना को अंजाम नही दे सके प्रकरण मे शेष मुल्जिमान की तलाष हैतु भरसक प्रयास जारी है।