Invalid slider ID or alias.

निम्बाहेड़ा-हेल्प सोसायटी के तत्वाधान में निःसंतानता दम्पति परामर्श एवं सोनोग्राफी शिविर का होगा आयोजन।

 

वीरधरा न्यूज़।निम्बाहेड़ा@डेस्क।

निम्बाहेड़ा।सामाजिक सरोकारों से जुड़ी सामाजिक संस्था हेल्प सोसायटी द्वारा आगामी 20 फ़रवरी सोमवार को निःसंतानता दम्पतियों के लिए परामर्श व सोनोग्राफी शिविर का आयोजन चित्तोड़ रोड़ स्थित शर्मा नर्सिंग होम में दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक किया जाएगा।
सोसायटी अध्यक्ष पार्षद एकता सोनी ने बताया कि इस शिविर में मशहूर डॉ कार्तिक पांडे अहमदाबाद की सेवाएं उपलब्ध होगी जिनके साथ इंफ्रटिलिटी की अनुभवी टीम का लाभ भी रोगियों को मिलेगा, इसलिए टीम को 7000 से भी अधिक आई.वी.एफ. उपचार का अनुभव है साथ ही 90000 से अधिक दम्पतियों का ईलाज किया जा चूका है।
इस शिविर में निःसंतानता का पूर्ण उपचार किया जाएगा साथ ही विभिन्न प्रकार की सर्जरी भी अत्याधुनिक मशीनों के माध्यम से की जाएगी।
उपाध्यक्ष आशा राठौड़ ने जानकारी दी कि इस शिविर का लाभ लेने वाले मरीजों को आई वी एफ के ईलाज खर्च में राहत दी जाएगी साथ ही बिना ब्याज के स्पेशल आई वी एफ लोन भी उपलब्ध कराया जाएगा।
सचिव जया सिंघवी ने लाभ लेने वाले मरीजों से आग्रह किया है की वे अपनी पुरानी फाइल व रिपोर्ट साथ लेकर अपने परिजनों के साथ शिविर में शामिल हो।
जिससे परामर्श के दौरान किसी भी प्रकार की कोई तकलीफ न हो।
सोसायटी सदस्यों ने अधिक से अधिक इस शिविर का लाभ उठाने का आग्रह किया है।

Don`t copy text!