ब्लॉक स्तरीय चित्तौड़गढ़ की सत्रांत प्रधानाचार्य वाकपीठ स्थानीय स्काउट गाइड कार्यालय चित्तौड़गढ में आयोजित हुई।
वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।
चित्तौडग़ढ़। सोमवार को ब्लॉक स्तरीय चित्तौड़गढ़ की सत्रांत प्रधानाचार्य वाकपीठ स्थानीय स्काउट गाइड कार्यालय चित्तौड़गढ में आयोजित की गई।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथी सुरेन्द्र सिंह जाड़ावत राज्यमंत्री, अध्यक्षता संदीप शर्मा चैयरमेन नगर परिषद चित्तौड़गढ़, विशिष्ठ अथिति अनिल सोनी ब्लॉक अध्यक्ष, विक्रम सिंह जाट ग्रामीण ब्लॉक अघ्यक्ष, बालमुकुन्द मालीवाल मण्डल अध्यक्ष, अशोक वैष्णव पार्षद, शम्भु लाल प्रजापत पूर्व ओबीसी अध्यक्ष, नवरतन जीनगर, प्रमोद दशोरा एडीपीसी, चित्तौड़गढ़, शम्भुलाल सोमानी संयोजक वाक्पीठ दिलीप कुमार जैन वाक्पीठ अध्यक्ष, गणेश लाल खटीक, बंशी लाल मीणा, उपाध्यक्ष बृजेश होल्कर मंत्री, संजय कोदली मिडिया प्रभारी शारदा शर्मा उपाध्यक्ष महिला, विनोद राठी उपस्थित रहे। संचालन हस्तीमल विरवाल ने किया। कार्यक्रम में ब्लॉक के 75 संस्थाप्रधानों ने हिस्सा लिया इसमें सांस्कृतिक कार्यक्रम में राउमावि, सेगवा एंव उज्जवल पब्लिक स्कूल की छात्राओं ने सहभागिता दी।
इससे पूर्व कार्यक्रम की शुरूआत मॉ सरस्वती पर माल्यार्पण कर किया गया। एंव अतिथियों का स्वागत किया गया। वाकपीठ की शुरूआत एव उपलब्धियुक्त गतिविधि करवाकर अध्यक्ष दिपीप जैन ने करवाई।
उसके पश्चात विभिन्न वार्ताएं प्रस्तुत की इसमें ऑनलाइन कार्यक्रमों की वार्ताएं दी गई।
सत्रांत वाकपीठ का सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ आगाज हुआ।
चित्तौड़गढ़ में सोमवार को दो दिवसीय सत्रांत ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रम में सुरेन्द्र सिंह जाड़ावत, संदीप शर्मा ने अपने विचार व्यक्त किए। प्रमोद दशोरा सीडीइओ ने अतिथियों का स्वागत किया।