सरकारी की गलत नीतियों के कारण जिले सहित देशभर में किसान दिन ब दिन गरीब होता जा रहा है- संयोजक मांगीलाल मेघवाल
वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
भारतीय किसान जागृति महापंचायत संयोजक मांगीलाल मेघवाल ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि देश मे किसान कड़ी मेहनत के बावजूद गरीब होता जा रहा है जिसका कारण सरकार की गलत नीतियां है, ये लोग किसान नेता हो सकते है लेकिन किसान नही इसलिए इनको किसानों की समस्या पता नही है और ये ऑफिसों में बैठकर किसानों के लिए कानून तय करते है जो गलत है, ओर हम सब किसान इसका विरोध करते है।
उन्होंने कहा कि संपूर्ण भारत में किसानों के समर्थन में चल रहे किसान आंदोलन को समर्थन देने हेतु एवं किसानों के अधिकार एवं किसानों के द्वारा उत्पादित फसल का लाभकारी मूल्य तो छोड़ो लागत मूल्य भी नहीं मिल रहा है जिससे किसान परेशान है और किसानों के इस आंदोलन को भारतीय किसान जागृति महापंचायत पूरा सहयोग करेगी।
उन्होंने कहा कि देश के किसान संगठनों के आह्वान पर सरकार द्वारा थोपे गए कृषि कानून रद्द करने एवं सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम समर्थन मूल्य से कम पर कोई भी कृषि उपज नहीं खरीद सके और यदि खरीदे तो उसको जेल की सजा का कानून पारित करने के लिए किसानों को समर्थन एवं सहयोग देंगे। साथ ही किसान आंदोलन में आंदोलन करते हुए शहीद किसानों को श्रद्धा सुमन अर्पित करने हेतु एक बड़ी सादड़ी एवं डूंगला तहसील की सामूहिक अति आवश्यक मीटिंग भी एलवा माताजी शक्तिपीठ मंदिर प्रांगण डूंगला में दोपहर 1:00 बजे दिनांक 20 दिसम्बर रविवार को रखी गई है।
साथ ही सभी किसान भाइयों से निवेदन किया कि किसानों के देश में किसानों को भी न्याय और आर्थिक आजादी मिल सके इसके लिए हम सभी को एक होकर संघर्ष करने की जरूरत है हम जिले सहित राजस्थान और मध्यप्रदेश के किसानों को भी आव्हान करते है कि सभी किसानों के हित के लिए आगे आये और आंदोलन को मजबूती प्रदान करे।