Invalid slider ID or alias.

चित्तौडग़ढ़-कौशल,नियोजन एवं उद्यमिता शिविर का आयोजन।

वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।

चित्तौड़गढ़। जिला रोजगार कार्यालय, चितौडगढ व यदुपति सिंघानिया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नालॉजी प्रा आईटीआई. कैलाशनगर,निम्बाहैडा द्वारा आयोजित (अन्य सहभागी जिला उद्योग केन्द्र, आईटीआई एवं आर.एस.एल.डी.सी चितौडगढ) के संयुक्तत त्वावधान में 10 फरवरी 2023 को प्रातः 11 बजे से 3 बजे तक एक दिवसीय कौशल,नियोजन एवं उद्यमिता शिविर, यदुपति सिंघानिया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नालॉजी प्रा.आईटीआई. कैलाषनगर, निम्बाहैडा आयोजन किया गया ।
शिविर का उदघाटन यदुपति सिंघानिया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नालॉजी प्रा आईटीआई. कैलाशनगर,निम्बाहैडा के प्रधानाचार्य के.सी.जोशी द्वारा किया गया।
इस मौके पर इस कार्यालय के राजेन्द्र उपाध्याय सहायक प्रषासनिक अधिकारी व सन्तोष कुमार शर्मा उपस्थिति थे।
शिविर में कुल 99 आशार्थियों ने भाग लिया, बीएम टेक्नो मनीष प्रा.लि. चितौडगढ,के भर्ती अधिकारी मुकेश कुमार सुखववाल, निखिल कछारा एवं राजेन्द्र कुमार शर्मा द्वारा विधुतकार, वेल्डर एवं फीटर के पद पर उपस्थित बेरोजगार आषार्थियों का साक्षात्कार लेकर मौके पर ही 29 आषार्थियों को रोजगार का प्रारम्भिक अवसर प्रदान किया गया।
इसी क्रम में आगामी कौशल, नियोजन एवं उद्यमिता शिविर राजकीय औद्यौगिक प्रषिक्षण संस्थान उदयपुर रोड,कपासन जिला चितौडगढ में 13 फरवरी 2023 को आयोजित किया जायेगा जिसमें आईटीआई पास विधुतकार,वेल्डर व फीटर एवं टर्नर व्यवसाय के बेरोजगारो आषार्थयों के लिए रिक्तियॉ उपलब्ध है, इच्छुक एवं पात्र आषार्थी उक्त शिविर में भाग ले सकते है।

Don`t copy text!