Invalid slider ID or alias.

नागौर/मकराना-रक्तदान शिविर में दिखा युवाओं में जोश, रक्तदान शिविर में 247 यूनिट रक्त हुआ संग्रहित।

 

वीरधरा न्यूज़।मकराना@ श्री मोहम्मद शहजाद।

मकराना।मुस्लिम अकलियत जमाअत की ओर से अकलियत जमात के सदर अब्दुल रहीम उर्फ आशु गौरी के जन्मदिन के अवसर पर गुरुवार 2 फरवरी को होम सिग्नल के पास स्थित मुस्लिम अकलियत जमाअत खाना में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। इस दौरान मकराना ब्लड सेन्टर मकराना एवं श्री श्याम ब्लड बैंक कुचामनसिटी की बल्ड बैंक टीम ने संयुक्त रूप से 247 यूनिट रक्त संग्रहित किया। शिविर में युवाओं ने उत्साह और जोश के साथ एक दूसरे को रक्तदान हेतु प्रेरित करते हुए रक्त की जरूरत देखते हुए रक्तदान किया। इस अवसर पर समाजसेवी व रोटरी क्लब के पर अध्यक्ष अब्दुल अजीज गहलोत ने 19 वीं बार अपना रक्तदान करते हुए कहा की खून कृत्रिम तरीके से नहीं बनता बल्कि इंसानी शरीर से ही प्राप्त होता है। वैज्ञानिक पद्धतियों से ब्लड को संशोधित करके तीन लोगो तक की जान बचाई जा सकती है। शिविर में युवाओं और कॉलेज विद्यार्थियों में काफी उत्साह नजर आया। राजकीय महाविद्यालय छात्र संघ की अध्यक्षा मनीषा चौहान के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कॉलेज विद्यार्थियों ने रक्तदान किया।
इस मौके पर मनीषा चौहान ने कहा की रक्तदान के लिए महिलाओं और किशोरियों को भी आगे बढ़कर रक्तदान करना चाहिए क्योंकि रक्त की ज्यादा जरूरत महिलाओं को होती है। इस अवसर पर डॉक्टर शौकत अली ने रक्तदान से जुड़ी भ्रांतियों को दूर करते हुए रक्तदान को पुण्य का कार्य बताया। इस अवसर जमात के सदर आशु गौरी ने रक्तदान कर कहा की सबसे बड़ा धर्म इंसानियत का होता है। खून किसी जाति, धर्म, मजहब को नही देखता, बल्कि खून देकर एक इंसान दूसरे इंसान की जान बचा सकता है। रक्तदान करने वाले रक्तदाताओं को फल, नाश्ता देने के पश्चात प्रशस्ति पत्र देकर आभार जताया।
इस अवसर पर जूसरी सरपंच प्रकाश भाकर, लायंस क्लब के महावीर पारीक, मोहसिन कुलडिया, अकलियत जमाअत के नायब सदर अब्दुल हकीम बल्खी, सचिव अब्दुल शकूर खिलजी, सहसचिव मोहम्मद शरीफ कुरैशी, खजांची कालूजी लोहार, शकील अहमद चनाफरोश, मोहम्मद आरिफ मंसूरी, सय्यद मोहम्मद आरिफ, भागूराम आंवला, गुलाम रसूल सिसोदिया, सय्यद हबीबुर्रहमान, अब्दुल हमीद खिलजी, शहादत बल्खी, अताउल्लाह उर्फ मामाजी, अल मदद विकास सेवा समिति के अध्यक्ष हाजी मुगैयर आलम गैसावत, पीपलाद सरपंच सद्दाम खान, संगमरमर व्यापार मण्डल के उपाध्यक्ष असगर अली रांदड़, युवा हिंदू गौ रक्षा सेवा समिति के संरक्षक ठाकुर मोहन सिंह चौहान, मोहम्मद सईद रांदड़, मुन्ना अहमद रांदड़, वसीम सिद्दीकी, सिकंदर तंवर, अब्दुल जब्बार तंवर, हज कमेटी के जिला संयोजक हाजी मोइनुद्दीन अशरफी, सह संयोजक ए आर भाटी, मोहम्मद इरशाद, गय्युर अहमद बल्खी सहित कई संस्थाओं के पदाधिकारी मौजूद थे। इस दौरान राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के स्काउट गाइड सहित अन्य ने अपना योगदान दिया।

Don`t copy text!