वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। शहर के सभी उपभोक्ता अपने पानी के बिल तथा बकाया राशि जिनकी अंतिम तिथि 31 जनवरी है ( पूराना शहर चंदेरिया, प्रतापनगर, कुम्भानगर एवं डाईट रोड) वे दिनांक 08 फरवरी तक जमा करा सकते हैं। यह बिल विभाग के कनिष्ठ अभियन्ता कार्यालय पाडनपोल, प्रतापनगर, शास्त्रीनगर में अथवा किसी भी ई मित्र कियोस्क पर जमा करवाएं जा सकते हैं।
जन स्वास्थ्य अभियान्त्रिकी विभाग के सहायक अभियंता हिमांशु वीरवाल ने बताया कि बकाया पानी के बिलों की वसूली हेतु विभाग द्वारा विशेष अभियान चलाकर वसूली की कार्यवाही की जा रही है। इसके तहत बिल जमा नही कराने पर जल सम्बन्ध विच्छेद की कार्यवाही की जा सकेगी। यदि किसी उपभोक्ता का बिल प्राप्त नही हुआ है तो सम्बधित कनिष्ठ अभियन्ता पाडनपोल, शास्त्रीनगर एवं प्रतापनगर कार्यालय में सम्पर्क करे। इसी क्रम में यदि किसी उपभोक्ता द्वारा पानी के बिल की बकाया राशि एकमुश्त दिनांक 31 मार्च तक जमा करायी जाती है तो उसे ब्याज एवं शास्ति में नियमानुसार छूट का प्रावधान किया गया है। अतः सभी बिल की राशि जमा कराकर एकमुश्त छूट राशि का लाभ ले।