वीरधरा न्यूज़। चिकारडा @ श्री पवन अग्रवाल।
डूंगला सांवलियाजी में रविवार को कोविड-19 के पालना में भगवान सांवरिया सेठ के द्वारा बंद रहेगें।
भगवान सांवलिया सेठ क्षेत्र के साथ साथ मालवा मेवाड़ हाडोती मारवाड़ श्रद्धालुओं का केंद्र बना हुआ है वैसे कहा जाए तो मालवा क्षेत्र भगवान सांवरिया सेठ को विशेष तौर से मानता है कहा जाता है कि जो मन से मुराद मांगी जाती है भगवान सांवलिया सेठ पूरी करता है इसी के चलते मालवा के लोगों का जुड़ाव भगवान सांवलिया सेठ से विशेष तौर से रहता है लेकिन कोविड-19 की पालना में रविवार को बंद रहने से श्रद्धालुओ में मायूसता रहेगी । वैसे देखा जाय तो रविवार को पट्ट बन्द रहने से श्रद्धालुओं को दर्शन लाभ नही मिलेंगे।
इधर मंदिर मंडल कार्यालय प्रशासन का कहना है कि कोविड 19 की पालना में भारी यात्री दबाव का सम्भाल पाना मुमकिन नही होने से रविवार को दर्शन बन्द रखे गए है ।
Invalid slider ID or alias.