Invalid slider ID or alias.

अवैध मादक पदार्थ की तीन अलग-अलग कार्रवाइयों में तीन अभियुक्त गिरफ्तार, सदर चित्तौड़गढ़ पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।

चित्तौड़गढ़। सदर चित्तौड़गढ़ थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ तीन अलग-अलग कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। हाईवे स्थित होटल से सवा 3 किलो अवैध डोडा चुरा सहित एक आरोपी, नाकाबंदी के दौरान 2 किलो 150 ग्राम अवैध गांजा सहित एक आरोपी व स्मैक का नशा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने व नशा करने वालों के विरुद्ध पुलिस कार्रवाई करने हेतु एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत मंगलवार को सदर थाना चित्तौड़गढ़ थानाधिकारी हरेंद्र सिंह सोदा के नेतृत्व में अलग-अलग टीम का गठन कर कार्रवाई की गई। एक टीम हरेंद्र सिंह पुलिस निरीक्षक के साथ हेड कांस्टेबल पुष्पराज सिंह, कांस्टेबल हेमवृत सिंह, भजनलाल, सुरेंद्र पाल व मनोहर सिंह द्वारा हाईवे रोड पर स्थित होटल ढाबों पर चेकिंग के दौरान बोजुंदा स्थित विश्नोई जम्भ शक्ति हाईवे होटल पर दबिश दी गई। जहां होटल के काउंटर पर 3 किलो 250 ग्राम अवैध डोडा चूरा मिला जिसे जब्त कर आरोपी मदरुपनगर डानी दयाकोर थाना लोहावट जिला जोधपुर निवासी 35 वर्षीय पारस राम पुत्र नेताराम बिश्नोई को गिरफ्तार किया गया।
इसी प्रकार सदर थाने की उपनिरीक्षक प्रशिक्षु शीतल गुर्जर, एएसआई सुरेंद्र सिंह, कॉन्स्टेबल बबलू व बलवंत सिंह द्वारा सहनवा हाईवे रोड पर नाकाबंदी के दौरान एक मोटरसाइकिल पर अवैध रूप से 2 किलो 150 ग्राम अवैध गांजा ले जाते हुए आरोपी सहनवा थाना सदर चित्तौड़ निवासी 23 वर्षीय सुरेश उर्फ सूरज पुत्र लख्मीचंद लोहार को गिरफ्तार कर मोटरसाइकिल को भी जब्त किया गया है।
वहीं एक और मामले में गोवर्धन सिंह उप निरीक्षक, हेड कांस्टेबल शिवलाल, हीरालाल, कॉन्स्टेबल गुरप्रीत सिंह व संदीप द्वारा शहर में स्मैक का नशा करने वाले व्यक्तियों की धरपकड़ के तहत साईं विहार कॉलोनी में स्मेक का नशा करते हुए आरोपी मीठारामजी का खेड़ा प्रतापनगर चित्तौड़गढ़ निवासी रानू पुत्र हीरालाल रेगर को गिरफ्तार किया गया है।

Don`t copy text!