वीरधरा न्यूज़।बौंली@ श्री श्रद्धा ओम त्रिवेदी।
बौली। राजस्थान विद्यार्थी मित्र ग्राम पंचायत सहायक संघ बोली सवाई माधोपुर के तत्वाधान में 2 फरवरी को राजस्थान के लगभग 27000 ग्राम पंचायत सहायक विधानसभा का घेराव करेंगे गौरतलब है कि गहलोत सरकार ने अपने घोषणा पत्र में संविदा कर्मियों को नियमित करने का जो वादा किया था आज तक धरातल पर साकार नहीं हुआ राजस्थान विद्यार्थी मित्र ग्राम पंचायत सहायक संघ बोली के अध्यक्ष शिवराम गुर्जर ने बताया कि सरकार की कथनी और करनी में बहुत अंतर है नियमित करने के सपने दिखाकर पुनः संविदा के दलदल में ढकेल दिया गया साथ ही राजस्थान के साढे चार हजार पंचायत सहायकों को विद्यालय सहायक में उम्र एवं संतान संबंधित अपात्र मानते हुए विद्यालय सहायक बनने से वंचित किया है जो बहुत गलत है इस प्रमुख मांग सहित नियमितीकरण के लिए सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलेंगे अपनी मांगों को लेकर राजस्थान के 27000 ग्राम पंचायत सहायक विद्यार्थी मित्र 22 गोदाम पर एकत्रित होकर विधानसभा का घेराव करेंगे जिसमें सवाई माधोपुर जिले के सैकड़ों पंचायत सहायक भाग लेंगे सभा मे संतोष दिक्षित लालचंद राजौरा वीर सिंह गुर्जर शिवकुमार शर्मा राजेश शर्मा अपने विचार व्यक्त किए।