वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। जिला ताइक्वांडो एसोसिएशन के सचिव निलेश बल्दवा अनुसार भीलवाड़ा में आयोजित तीन दिवसीय राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में चित्तौड़गढ़ जिले के 9 खिलाड़ियों की टीम ने भाग लिया जिसमें हर्षिता कंवर, छवि चैधरी, कोमल जाट, सुहानी डांगी, मानसी भाटी आदि पाँच लड़कियां एवं श्रीओम चौधरी, मोहम्मद अल्फसानी, शुवंकर विस्वास, रोहित लोहार चार लड़के सहित प्रशिक्षक विशाल सक्सेना शामिल थे।
ताइक्वांडो प्रतियोगिता के पीबी कैटेगरी में हर्षिता कंवर पुत्री राजेंद्र कंवर ने स्वर्ण पदक, सब-जूनियर वर्ग के अंडर 38 किग्रा भार वर्ग में छवि चैधरी पुत्री योगेश कुमार, कैडेट वर्ग के ओवर 65 किग्रा में शुवांकर पुत्र शुमंत बिस्वास, जूनियर वर्ग के अंडर 42 किग्रा में मानसी पुत्री बबलू सिंह भाटी और जूनियर वर्ग के अंडर 78 किग्रा भार वर्ग में रोहित पुत्र निर्मल लौहार ने कांस्य पदक जीतकर ताइक्वांडो खेल में पहली बार चित्तौड़गढ़ जिले का नाम रोशन किया।
जिला ताइक्वांडो एशोसिएशन के अध्यक्ष किशन पिछोलिया, सीए अर्जुन मुंदडा, राजेश भट्ट, बाबूलाल खटीक, लोकेश त्रिपाठी, शेखर शर्मा, विजय मलकानी, शतरंज संघ अध्यक्ष कैलाश भुतडा, सचिव निलेश बल्दवा, नदीम शेख, धावक पृथ्वीराज खटीक, चेतन गौड, प्रहलाद डाड, अली असगर बोहरा, विष्णु शंकर कुमावत आदि पदाधिकारियों ने खिलाड़ियों और प्रशिक्षक का चित्तौड़गढ़ पहुंचने पर रविवार दोपहर प्रताप पार्क में मेवाड़ी पगड़ी, उपारना, माला पहना कर मुंह मीठा कराकर स्वागत, अभिनंदन किया।