Invalid slider ID or alias.

भदेसर-रास्ते में पड़ा मोबाइल लोटा कर दिया ईमानदारी का परिचय।

 

वीरधरा न्यूज़।भदेसर@ श्री शैलेन्द्र जैन।
भदेसर। कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मार्ग पर एक व्यक्ति का मोबाइल रास्ते में गिर गया था यह मोबाइल भदेसर कस्बे में कार्य कर रहे एक युवक को मिला उसने मोबाइल लौटा कर ईमानदारी का परिचय दिया।
जानकारी के अनुसार भदेसर निवासी राजवर्धन सिंह भाटी मॉर्निंग वॉक पर निकले थे तभी उनका मोबाइल भदेसर एवं गोपी खेड़ा के बीच रास्ते में कहीं गिर गया था एवं उन्हें इसकी जानकारी नहीं लगी इसी दरमियान भदेसर बैंक ऑफ बड़ौदा में कार्य करने वाले मुनीम सिंह को यह मोबाइल रास्ते में पड़ा मिला उन्होंने वहां पर गुजर रहे दो तीन ग्रामीणों से इसकी चर्चा की परंतु ग्रामीण जनों ने भी इंकार कर दिया, मोबाइल में पैटर्न लॉक होने के कारण अन्य किसी को भी फोन कर के जानकारी प्राप्त नहीं हो रही थी तभी भदेसर कस्बे के संवाददाता शैलेंद्र जैन के द्वारा अपने मोबाइल पर मोबाइल गुम होने का स्टेटस लगा रखा था इस स्टेटस को जैसे ही मुनीम सिंह ने देखा तो उन्होंने शाखा प्रबंधक ललित मीणा के साथ संवाददाता कार्यालय पहुंचे एवं कार्यालय पर ही राजेंद्र सिंह को बुलाया एवं उन्हें उनका गुम हुआ मोबाइल सुपुर्द किया। बैंक ऑफ बड़ौदा में कार्यरत कर्मचारी की ईमानदारी की कस्बे के ग्रामीण जनों ने प्रशंसा,की वही भदेसर सरपंच प्रतिनिधि रघुवीर सिंह ने कहा कि हर आदमी को इस प्रकार की इमानदारी दिखानी चाहिए।

Don`t copy text!