वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।
चित्तौडग़ढ़।वरिष्ठ नागरिक मंच संस्थान द्वारा गणतंत्र दिवस पर भव्य आयोजन किया गया जो कि “भामाशाहों को ही समर्पित” था, मंच महासचिव आरएस आमेरिया ने कहा कि पूरे साल वरिष्ठजन मंच की सेवा करते है अतः इसबार इस गणतंत्र मंच वरिष्ठो को सम्मानित कर गौरव की अनुभूति कर रहा है।
जिलाध्यक्ष बसंती लाल जैन द्वारा ध्वज फहराया गया व 108 वरिष्ठजनो को सम्मानित किया गया, समारोह में अपार उत्साह से वरिष्ठो ने एक दूसरे से मिलकर बधाई दी व गणतंत्र के साथ अपने कर्तव्य व अधिकरो पर चर्चा की।
कार्यक्रम के विशिष्ठ अथिति के रूप में जयपुर से विद्वान,धर्म मर्मज्ञ विजयकांता भट्ट विशिष्ठ अथिति के रूप में उपस्थित थी ।
कार्यक्रम की शुरुआत सर्वधर्म प्रार्थना के साथ की गई।
इसके पश्चात 6 जनो को विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय योगदान हेतु विशिष्ठ पुरुस्कार से सम्मानित किया गया जिसमें चंद्रकांता भट्ट, इंद्र कुमार गोयल,शशिरंजन तिवाड़ी,अम्बालाल श्रीमाल, इंद्रलाल आमेटा व राष्ट्रीय कवि अब्दुल जब्बार शामिल थे।
भाग्यशाली पुरुस्कार-
उपस्थित वरिष्ठ जनो में लॉटरी द्वारा भाग्यशाली पुरुस्कार निकाला गया जिनमे कन्हैयालाल ऋषि, कमला बाफना, तेजसिंह बाफना, कन्हैया लाल शर्मा वह कमला शंकर मोड विजेता रहे।
भामाशाह सम्मान-
इस कार्यक्रम में बसंती लाल जैन, दिनेश खत्री, अंबालाल श्रीमाल, बंशीलाल कांटिया, विनोद धनेशजी डांगी ,ओंकार प्रसाद ओझा, पारसमल चंडालिया, विट्ठल पांडे, सरस्वती जैन “भामाशाह पुरस्कार” सूची में शामिल थे।
तेरा तुझको अर्पण पुरुस्कार-
इस कार्यक्रम में कांता देवी डाड़, प्रहलादराय सांमरिया, जगदीश चंद्र आगाल ,महेश बसेर, डा.रघुनाथ सिंह मंत्री, लक्ष्मीनारायण दशोरा, कवि अब्दुल जब्बार,.हरनारायण अजमेरा, डी एस जोशी, ओमप्रकाश राठी, डॉ ए. एल.जैन, दिनेश चंद्र पुरोहित, बलवंत सिंह सिसोदिया, डॉ आर एस जोशी, देवीलाल आमेंरिया, बी.एल सोनी, अभय सिंह संचेती, डॉ रामलाल, डॉ योगेश व्यास, राधेश्याम अमेरिया, महेंद्र कुमार-अंजना जैन, राधेश्याम लड्ढा, रणजीत सिंह नाहर, संपत लाल कालिया, एन.के जोशी, श्रीकांत शर्मा, भगवती प्रसाद पोरवाल, उमाशंकर भगवती, विनोद माहेश्वरी ,कन्हैया लाल खंडेलवाल, शंकर लाल सालवी, ओमप्रकाश अमेरिया महेश कुमार व्यास, उदय लाल लोढा, डॉक्टर भगवत सिंह तंवर, संपत लाल न्याति, ऋषभ सुराना,बी.एल.भट्ट, हरपाल सिंह राठी, बंसीलाल पलोड़, ओमप्रकाश सनाढ्य, इंद्र लाल कुमावत, रजनी लड्ढा, मोहनलाल सोमानी, मनोहर सिंह शक्तावत, चंद्र किशोर व्यास, बी.एल.ओझा, धन्ना लाल कुमावत, सरिता झुनझुनवाला, राजेश भंडारी, श्याम वैष्णव, रामेश्वर लाल भराडिया, ताराचंद कोठारी, सत्यनारायण बिरला, जोधराज तनवानी, प्रहलादराय चौहान, राधेश्याम गहलोत, मांगीलाल जोशी, चंद्रप्रभा गौड़, महेश चंद्र एनिया, मदनलाल टेलर, कैलाश तिवारी ,सुरेश चंद्र शर्मा, इंदिरा देवी शर्मा, तेजसिंह बाफना, शिवनारायण बजाज, कैलाश चंद्र न्याति, प्रह्लाद राय सामरिया, सुमन गुप्ता, वीरेंद्र कुमार पगारिया, बाल किशन एरन, राजेंद्र कोदलि, गिरिराज प्रसाद शर्मा, डॉ आर.डी.भट्ट, सुरेश चंद्र तंबोली व लक्ष्मण दास देवानी का नाम सम्मानित होने वाली सूचि में शामिल था जिनमें उपस्थित वरिष्ठजनो को सम्मानित किया गया।
इकाई भामाशाहों का सम्मान
प्रतापनगर उपशाखा की मासिक सभा मे गत जनवरी 2022 से दिसंबर 2022 तक हर माह होने वाली सभा को संचालित करने हेतु आर्थिक योगदान करने वाले भामाशाहों का सम्मान किया गया जिस सूची में मदनलाल नामधर, शशि रंजन तिवारी, कृष्ण गोपाल सोनी, सत्यनारायण टेलर, घनश्याम मेंलाना, घनश्याम जोशी, रमेशचंद्र चाष्टा, पुरुषोत्तम चोपड़ा, ओमप्रकाश राठी, राधेश्याम भट्ट, अखिलेश श्रीवास्तव व शंभू लाल उपाध्याय का नाम शामिल था जिनमें उपस्थित वरिष्ठजनो का सम्मान किया गया।
मंच जिलाध्यक्ष बसंती लाल जैन ने यह जानकारी दी कि मंच द्वारा यह भी निर्णय लिया गया कि जो वरिष्ठ अस्वस्थ होने से कार्यक्रम से अनुपस्थित रहे है उन वरिष्ठजनों के घर जाकर उनका पुरस्कार स-सम्मान दिया जाएगा या आगामी 15 फरवरी को मंच मुख्यालय सभा मे आमंत्रित कर दिया जाएगा।
कार्यक्रम का संचालन राधेश्याम आमेरिया व दिनेश खत्री ने किया व आभार डीएस जोशी ने दिया तथा राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम समाप्त हुवा।