Invalid slider ID or alias.

आईईएस व इसरो वैज्ञानिक नवीन भूषण शर्मा द्वारा तैयार किया रिसर्च पेपर अंतर्राष्ट्रीय पत्रिका में हुआ प्रकाशित

वीरधरा न्यूज़। जयपुर @ श्री राहुल भारद्वाज।

नवीन द्वारा तैयार किया गया पेलोड भेजा जाएगा अंतरिक्ष मे।

जयपुर । जयपुर के झालाना डूंगरी निवासी इसरो के वैज्ञानिक व अभियंता आईईएस नवीन भूषण शर्मा द्वारा भारतीय सेना के उपयोग एवं डीटीएच प्रसारण के लिए बनाए गए संचार सैटेलाइट में प्रयुक्त होने वाले पेलोड पॉवर एम्प्लीफायर का डिजाइन तैयार किया गया था। यह पेलोड GSAT एवं GISAT सेटेलाइट में उपयोग किया जाता है। नवीन भूषण शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि उनका बनाया हुआ यह पेलोड अब अंतरिक्ष में भेजा जायेगा। उन्होंने बताया कि यह प्रोजेक्ट 2017 मे शुरू किया गया था जिसका उपयोग 2019 से इसरो द्वारा GSAT व GISAT सेटेलाइट में शुरू किया गया था । शर्मा ने कहा कि उनके द्वारा तैयार किये गये चार रिसर्च पेपर अंतर्राष्ट्रीय संस्था इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इलेक्ट्रिकल्स रिसर्च पब्लिकेशन द्वारा जारी इंटरनेशनल मैगजीन मैं भी प्रकाशित किये गए है। उनकी इस उपलब्धि पर उनका परिवार व समाज गर्व महसूस कर रहा है व उन्हें चहुंओर से बधाईयों का तांता लगा हुआ है। आईईएस नवीन भूषण शर्मा वर्तमान मे भारतीय रेल विभाग के कोटा मंडल मे मंडल रेल अभियंता के पद पर कार्यरत है ।

Don`t copy text!