Invalid slider ID or alias.

जलिया चैक पोस्ट पर 90 ग्राम अवैध एम.डी.एम.ए मोली पाउडर व क्रेटा कार जप्त, 1आरोपी गिरफ्तार।

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।

चित्तौड़गढ़। जिले की कोतवाली निम्बाहेड़ा थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ कार्यवाही करते हुए नाकाबंदी के दौरान एक क्रेटा कार से 90 ग्राम अवैध एम.डी.एम.ए. पाउडर जब्त कर नागौर जिले के आरोपी दिनेश जान्दु पुत्र भागीरथ राम जाट को गिरफ्तार किया है।
जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यन्त ने बताया कि निम्बाहेडा थानाधिकारी फूलचन्द के निर्देश पर रविवार को हैड कानि हरविन्दर सिह, कानि रतन सिह , ज्ञानप्रकाश व अमीत को लोकल एवम स्पेशल की कार्यवाही करने हेतु जलिया चैक पोस्ट रवाना किया गया। जलिया चैक पोस्ट पर नाकाबन्दी के दौरान एक क्रेटा कार को चैक करने हेतु ईशारा किया। जिस पर क्रेटा कार चालक द्वारा कार को नाकाबन्दी स्थल से वापस घुमा भागने का प्रयास किया। नाकाबंदी में लगे हैड कानि हरविन्दर सिह व पुलिस जाप्ता द्वारा उसे घेरा देकर डिटेन किया गया। कार मे अवैध मादक पदार्थ होने की सुचना थाना प्रभारी देवेन्द्र कुमार उप निरीक्षक को दी। थाना ईन्चार्ज द्वारा मोके पर पहुच कार की नियमानुसार तलाशी ली तो कार में 90 ग्राम अवैध एम.डी.एम.ए मोली पाउडर (मिथाइलीन डाई ऑक्सी मेथाम्फेटामाइन) मिला। पाउडर व कार को जब्त कर आरोपी नागौर जिले के चांदनी थाना डेगाना हाल संजय कॉलोनी नागौर निवासी 30 वर्षीय दिनेश जान्दु पुत्र भागीरथ राम जाट को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज किया गया है। आरोपी से विस्तृत अनुसंधान जारी है।

Don`t copy text!