वीरधरा न्यूज़। सोनियाणा @ श्री कालू सेन ।
घोसुंदा के भूतपूर्व सरपंच गणपत सोनी की प्रथम पुण्यतिथि पर परिवारजन, मातेश्वरी सेवा समिति, टीम जीवनदाता व पंचायत वासियो द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में श्रद्धांजलि स्वरूप रक्तदान घोसुण्डा राजकीय चिकित्सालय में किया गया।
जिसमें युवाओ ने बढ़ चढ़कर रक्तदान में हिस्सा लिया और युवाओं को रक्तदान के फायदे बताए गए जहां पर शिवीर में आने वाले प्रत्येक रक्तदाता को धन्यवाद दिया गया रक्तदान शिविर में भूतपूर्व सरपंच के बेटे नरेंद्र सोनी व विनोद सोनी ने बताया कि पिता की पहली पुण्यतिथि 53 पर यूनिट रक्तदान हुवा, जिसमें सरपंच दिनेश भोई घोसुंडा, दिनेश शर्मा, राजेन्द्र सिंह सतपुड़ा, ललित खटीक पूर्व वार्ड पंच, भेरू शर्मा धनेत, कैलाश पांचाल, अविनाश सतपुड़ा, किशन और घोसुंदा के सभी ग्रामवासी उपस्थित थे।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
