Invalid slider ID or alias.

डूंगला – खाद्य सुरक्षा सूची में जुड़े परिवारों को अब मिलेगा सशुल्क के स्थान पर निशुल्क राशन गेहूं।

 

वीरधरा न्यूज़।डुंगला@ श्री अमन अग्रवाल।

डूंगला। उपखंड क्षेत्र में खाद्य सुरक्षा सूची में जुड़े परिवारों को अब राशन गेहूं निशुल्क मिलेगा। जानकारी में डीआईपीआर की जानकारी के तहत चित्तौड़गढ़ जिले के 2.46 लाख परिवारों को इसका मिलेगा लाभ इसी संदर्भ में डूंगला उपखंड क्षेत्र में भी केंद्र सरकार द्वारा खाद्य सुरक्षा सूची में सम्मिलित बीपीएल,एपीएल एवं अंत्योदय परिवारों को अब गेहूं निशुल्क वितरित किया जाएगा। उन्हें अब इसके लिए 1 व 2 रुपये का भुगतान नहीं करना पड़ेगा।
जिला कलक्टर अरविन्द कुमार पोसवाल ने बताया कि केंद्र सरकार ने चयनित परिवारों के लिए गेहूं वितरण निशुल्क कर दिया है। उन्होंने बताया कि इस योजना से जिले के 2.46 लाख परिवारों को सीधा लाभ मिलेगा, जिसमें 8 लाख 80 हजार युनिट है। उन्होंने बताया कि गेहूं वितरण से प्रतिमाह 94 लाख रुपए इकट्ठा होते थे। इस योजना के बाद अब लाभार्थियों को यह राशि नहीं देनी पड़ेगी, इसका वहन केंद्र सरकार करेगी। लाभार्थियों को इसका लाभ इसी माह से मिलने लगेगा।

Don`t copy text!