वीरधरा न्यूज़। रावतभाटा @श्री ओम भट्ट।
रावतभाटा। आदर्श विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय रावतभाटा में रावतभाटा खंड रामोत्सव समिति का गठन किया गया । समिति के प्रमुख सुरेश चंद्र विजयवर्गीय की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। जिसमें रावतभाटा खंड की कार्यकारणी की घोषणा की गई। तहसील के सुरेश चंद्र विजयवर्गीय प्रमुख एवं सह प्रमुख ओमप्रकाश भांबी, निधि प्रमुख तेजप्रकाश महावर एवं सदस्य राधेश्याम गुप्ता, महावीर प्रसाद चौधरी, नरेंद्र नाथ जंगम, हरबहादूर सिंह हाड़ा, मुकेश कुमार शर्मा, निर्मल कुमार जैन, नानूराम अहिर, कालूराम गर्ग, बनवारीलाल गौड़ की घोषणा की गई। यह सब कार्यकर्ता रावतभाटा तहसील के प्रत्येक गांव में घर- घर जाकर श्री राम मंदिर निर्माण हेतु सहयोग राशि का आग्रह कर निधि एकत्रित करेंगे। इस टीम का विस्तार करते हुए रावतभाटा नगर की 6 बस्तियों एवं रावतभाटा तहसील को चार खंडों में विभाजित किया गया। उपखंड में प्रमुख रामेश्वर सैनी, सह प्रमुख त्रिलोक चंद राठौर, एवं राजेंद्र धाकड़ को बनाया गया। भैंसरोडगढ़ उपखंड में जसवंत सिंह राठौड़ एवं नंदकिशोर मेहर को बनाया गया। बौराव उपखंड में शंभूलाल धाकड़ एवं विमल धाकड़ को बनाया गया। जावदा उपखंड में श्याम सिंह हाडा एवं नारायण धाकड़ को बनाया गया। रावतभाटा नगर प्रमुख मनोज मलिक, सह प्रमुख मधुसूदन शर्मा एवं मुकेश कसेरा एवं निधि प्रमुख महेश यादव को बनाया गया। कोटा बेरियल बस्ती मे प्रमुख रघुनाथ सिंह, सह प्रमुख संदीप सोनी, निधि प्रमुख दीपक कुमार मेगी एवं पालक लोकेंद्र जोशी, नीचे बाजार बस्ती में प्रमुख जितेंद्र कुमार जैन, सह प्रमुख हर्ष जैन, निधि प्रमुख पितांबर ठठेरा एवं पालक के रूप में सुरेश चंद्र वैष्णव को बनाया गया। आरपीएस कॉलोनी में प्रमुख प्रमोद कुमार सोनी, सह प्रमुख राजेन्द्र वैष्णव, निधि प्रमुख मुकेश पुरी गोस्वामी, पालक ओंकारलाल वैष्णव को बनाया गया। नया बाजार एवं हेवीवाटर बस्ती में प्रमुख दौलतराम अहीर, सहप्रमुख मुकेश कुमार शर्मा, निधि प्रमुख राजेन्द्र दशोरा एवं पालक के रूप में रामेश्वर मीणा को बनाया। एनटीसी कॉलोनी बस्ती में प्रमुख पीपी भारद्वाज, सह प्रमुख विनोद गोरवानी, निधि प्रमुख पुरुषोत्तम टांक एवं पालक प्रमोद कुमार शर्मा को बनाया गया। चारभूजा बस्ती में प्रमुख जेसी पालीवाल, सह प्रमुख मोहनलाल अहिर, निधि प्रमुख नंद किशोर राठौर एवं पालक के रूप में महेंद्र सिंह हाड़ा को बनाया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सहयोगी संगठनों के कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सभी ने भगवान राम के भव्य मंदिर निर्माण हेतु पूर्ण तन मन धन से सहयोग करने का आह्वान किया। इस अवसर पर रावतभाटा खंड के पालक अशोक कुमार अहिर ने बताया कि 25 दिसंबर से 31 दिसंबर तक सभी बस्ती खंड एवं उपखंड स्तर पर श्रीरामोत्सव समिति के कार्यालय का उद्घाटन किया जाएगा। 1 से 10 जनवरी 2021 के बीच खंड उपखंड मंडल एवं गांव मे समितियों का गठन किया जाएगा। 16 जनवरी से 15 फरवरी 2021के बीच राम उत्सव समिति के सभी कार्यकर्ताओं एवं समाज के प्रबुद्ध जनों के माध्यम से घर घर जाकर धन संग्रह कर श्री राम मंदिर निर्माण हेतु राशि का संग्रह किया जाएगा। सभी कार्यकर्ताओं को भगवान श्री राम के कार्य मैं तन मन धन से लगने का आग्रह किया।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
