Invalid slider ID or alias.

चरलिया में डांगी समाज का पांचवा रक्तदान शिविर 101यूनिट के साथ सम्पन्न।

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।

चित्तौड़गढ़।डांगी पटेल समाज द्वारा आयोजित 10वी खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन चरलिया के खेल मैदान पर किया जा रहा है, जिसका आज दूसरा दिन है।
संस्थान के जिला प्रवक्ता शोभालाल डांगी नया मायरा ने बताया कि इस आयोजन के साथ साथ डांगी पटेल युवा जागृति संस्थान द्वारा समाज का पांचवा रक्तदान शिविर आयोजित किया गया जिसमे 101 यूनिट के साथ पूर्ण हुआ।
इस आयोजन मे पहली महिला रक्तदाता पदमा शर्मा चरलिया ने भी रक्तदान किया, शारीरिक शिक्षक उंकार लाल जाट ने 41वी बार व राधेश्याम अमराना व लक्ष्मण ठिकरिया दोनो ने 22वी बार रक्तदान किया, शिविर में 21यूनिट टीम जीवनदाता का भी सहयोग रहा ओर इस रक्तदान शिविर में आयोजक कमेटी चरलिया का पूर्ण सहयोग रहा।
खेलकूद प्रतियोगिता में कब्बड़ी के सभी लीग मैच पूरे हो गए हैं सेमिफाइनल ओर फाइनल मुकाबले शनिवार को होंगे व वालीवाल का सेमीफाइनल मैच देवरी ए के साथ देवरी बी, ठिकरिया ए के साथ देवरी सी के साथ खेला जाएगा रस्साकसी का खेल का आयोजन भी होगा।
इस मौके पर संस्थान के जिलाध्यक्ष नटवर फलवा, संरक्षक रतन लाल ठिकरिया, खेलमंत्री मगनीराम शंभूपुरा, सचिव देवी लाल लांगच, कोषाध्यक्ष प्रकाश गिलुंड, संगठनमंत्री हीरालाल मायरा, महामंत्री कैलाश बांशा, शान्तिलाल अमराणा, रामचंद्र ठिकरिया, लक्ष्मण तेजपुरा, जिलामंत्री पप्पू अमराना, उपाध्यक्ष राजू अमराना, नारायण कोदियाखेड़ी, भंवरलाल बड़ का अमराना एवम्
समाज के वरिष्ठजन मिट्ठू लाल कोदिया खेड़ी, कोषाध्यक्ष उदयराम देवरी, जिलाध्यक्ष शांतिलाल अमराना, रूपलाल गिलुंड, संरक्षक भंवर लाल मायरा, नंदराम अमराना, रामचंद्र मायरा, पं स. सीमा मायरा, कैलाश मायरा, पूजा देवरी, दुर्गा अमराना, सुलेखा अमराना, आयोजक कमेटी के मथुरा लाल, डालचंद, प्रकाश, अशोक, रोशन, कालू, पप्पूलाल, रमेश, किशन चरलिया के साथ साथ समस्त पदाधिकारी एवम ग्रामवासी थे।

Don`t copy text!