Invalid slider ID or alias.

सालवी युवा महासभा तत्वाधान में रक्तदान शिविर में बढचढ कर किया 77 यूनिट रक्तदान।

वीरधरा न्यूज़। चित्तौड़गढ़@ डेस्क।
हो समाज में सामाजिक जाग्रति, अधंविश्वास, आडम्बर हो दूर -ओजस्वी
चित्तौडगढ। आम मेवाड सालवी समाज युवा महासभा के तत्वाधान में मात्रिकुण्डिया में आयोजित शिविर में 77 युनिट रक्त संग्रहण होकर उदयपुर, भीलवाडा, राजसमन्द, चित्तौडगढ, प्रतापगढ आदि जिलो से कन्हैयालाल सालवी सहाडा, धर्मेन्द्र तिरोली, गोपाल आरणी, प्रकाश राशमी, राजू आरणी, नारायण, किशन, उदयराम आरणी, कृष्णा अरनिया, बदाम राजसमन्द, पार्वती कंवर, पूनम आरणी, प्रकाश सोनियाणा, सम्पत आरणी, दिनेश बोरज, राजू मरमी, नारायण आरणी, संजय आरणी, दिनेश राजसमन्द, गीताजंलि भूतेला, देवकिशन कागणी, कमलेश काकरोली, विकास गंगरार, राजु कटारिया मावली, राजु, भारत , योगेश, रतन गंगरार, सुडालाल आरणी, गोकूल सहाडा, रवि आरणी, लेहरू चान्दरास, परसुराम चान्दरास, दयाराम करेडा, लक्ष्मी गोरख्या भीलवाडा, रामचन्द्र जागीर, रमेश बोरज, मधुसुदन शर्मा आरणी, प्रकाश मोेेही, सम्पत कोशिथल, नारायण आरणी, शान्तिलाल कोशिथल, संद्धाम मंसुरी कोशिथल, सीताराम आरोली, राजू परमेश्वर पुरा, ग्यारसीलाल चन्देरिया, दिनेश, मनोज, राजमल चन्देरिया के साथ ही अनेक महिला पुरूषो ने रक्तदान शिविर में बढचढ कर भाग लिया। कोराना गाईड लाइन के अनुसार पालना करते हुए एवं इससे पूर्व संविधान निर्माता बाबा साहेब डाॅ. भीमराव अम्बेडकर की तस्वीर पर दीप प्रज्जवल्लित कर एवं माल्यापर्ण कर रक्तदान शिविर की शुरूआत की।
शिविर के मध्य सालवी समाज युवा महासभा के संरक्षक मदन सालवी ओजस्वी, संरक्षक गिरधारी लाल काला , श्याम सिंह , देव किशन, तुलसीराम सालवी,जिला सचिव कालु लाल सालवी आरणी, मदन सालवी लक्ष्मीपुरा, राजकुमार कटारिया मावली, सुरेश सालवी आजनखेडा, देवकिशन कांगणी एवं पार्वती सालवी, बदाम सालवी, कृष्णा सालवी आदि ने उच्च शिक्षा को प्राथमिकता, महिलाओ की भागीदारी , रक्तदान का महत्व , महिला महासभा की आवश्यकता आदि विषयो पर प्रगतिशिल विचार रखें। शिविर का संचालन महासचिव तुलसीराम सालवी द्वारा किया जाकर उन्होने बताया कि रक्तदान शिविर मे प्रातःकाल से ही महिला , पुरूषो , युवाओ ,युवतियो के आने का क्रम शुरू होकर सायं 5 बजे तक लगातार क्रम जारी रहते हुए रक्तदान मे उत्साह एंव उमंग से भाग लेते रहे।
शिविर मे आर के चिकित्सालय राजसमंद तथा अरिहन्त चिकित्सालय भीलवाडा की टीमो के नेतृत्व मे रक्तसंग्रह हो सका साथ ही अनेको युवाओ ने यह भी राय रखी कि आवश्यकता होने पर वे ब्लड बैंक पहूंच कर रक्तदान को प्राथमिकता देगें। कार्यक्रम मे दूरदराज से अनेक गणमान्य लोगो ने भाग लेकर मार्गदर्शन करते हुए रक्त मित्रों का डालू राम सालवी, मोतीलाल सालवी, श्याम सिह सालवी, गिरधारी लाल काला, मदन सालवी ओजस्वी आदि ने उत्साहवर्धन किया। साथ ही कृष्ण गोपाल रेलमगरा, प्रकाश सालवी राशमी, मुकेश सालवी, माधव लाल सालवी, भुतेला राजवास, रमेश, छगन आमेठ, रोशन सालवी जसवन्तपुरा आमेठ, रामेश्वर लाल सालवी अरनिया चित्तौडगढ, राजू सालवी लक्ष्मीपुरा, माधव लाल सालवी बामनिया कला, लीला शंकर राशमी आदि ने भी रक्तदान किया। तथा रक्तदान करता हूं को सामाजिक सम्मान से प्रमाण पत्र एवं प्रतिक चिन्ह प्रदान कर युवा महासभा कि और से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर उपस्थित महिलाओं एवं युवतियों ने युवा महिला महासभा कि आवश्यकता बताते हुए आपसी सहमति से आम मेवाड सालवी समाज महिला महासभा का गठन करते हुए श्रीमती बदाम सालवी राजसमन्द को प्रदेशाध्यक्ष तथा श्रीमती पार्वती सालवी चित्तौडगढ को संस्थापक संरक्षक एवं श्रीमति कृष्णा सालवी अरनिया गंगापुर को जिला महासचिव मनोनित करते हुए जागरूक प्रगतिशील, विचारक महिलाओ को जोडते हुए शीघ्र ही कार्यकारिणी का विस्तार किया जाना बताया । यह भी बताया गया कि जब -जब भी युवा महासभा कि बैठक हो तब साथ ही साथ महिला महासभा की भी बैठक हो ताकि महिला महासभा भी पुरूषो के साथ-साथ समाज में जाग्रति उन्नति एवं प्रगति हेतु काम कर सके एवं समाज में महिला शिक्षा एवं विकास पर विशेष बल दे सके।

Don`t copy text!