वीरधरा न्यूज़।डुंगला@ श्री अमन अग्रवाल।
डूंगला। उपखंड के बड़वाई ग्राम में पर्यावरण प्रेमी पुखराज त्रिवेदी ने अपने पुत्र का जन्मोत्सव बड़वाई तालाब में पौधारोपण कर मनाया। जानकारी में त्रिवेदी ने बताया की पर्यावरण संरक्षण के लिए कार्यरत ग्रीन अर्थ नेचुरल सोसाइटी किशन करेरी मे सदस्य है। जो वर्षों से पक्षी व पर्यावरण संरक्षण के लिए सराहनीय कार्य कर रहे हैं, त्रिवेदी ने अपने पुत्र विहान के प्रथम जन्मोत्सव को बच्चों व पर्यावरण के नाम किया, इस मौके पर बड़वाई व लांबी चोटी राजकीय विद्यालयों में विद्यार्थियों को स्टेशनरी वितरण की। इन विद्यालयों सहित नारसिंह माता लांबी चोटी व पक्षी विहार तालाब बड़वाई पर कुल 21 पौधे लगाकर इन्हें जीवित रखने का संकल्प लिया इस दौरान इस जन्मोत्सव कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पर्यावरण प्रेमी व ग्रामीण उपस्थित रहे, इस कार्यक्रम में हनुमंत सिंह बोहेड़ा ने भाग लिया।इस तरह के आयोजन की सराहना करते हुये शुभकामनाये दी। ग्रीन अर्थ नेचुरल सोसाइटी के सदस्य पुखराज त्रिवेदी ने प्रत्येक को अपने जन्म दिवस पर एक पौधा लगाकर उस उसका संरक्षण करने की अपील की।
इस दौरान सरपंच शंकरलाल मेघवाल, सोसाइटी अध्यक्ष भेरू लाल पुरोहित सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण व पर्यावरण प्रेमी शामिल रहे। जिसमे चर्चा इस बात की रही कि जिस तरह हम अपने जन्मदिन पर विभिन्न प्रकार के अलग-अलग खर्चे करते दिखावा कर रहे है उसकी जगह अगर प्रत्येक व्यक्ति अपने जन्मदिन पर केवल एक पौधा लगाकर उसे संरक्षित करेगा तो पर्यावरण संरक्षण की दृष्टि से यह सबसे बड़ी पहल होगी। जो हमारे पर्यावरण को संतुलित बनाए रखने में कारगर साबित होगी! जब कोविड-19 का विनाशकारी काल आया था तब हम सभी को ऑक्सीजन व पेड़ की याद आई थी, लेकीन उसके बावजूद भी हम पर्यावरण संरक्षण के प्रति सजग नहीं हुये है। जिस तरह से जल ही जीवन है वैसे ही पेड़ हमारे प्राण हैं यदि हम सभी ने मिलकर प्रतिवर्ष एक एक पेड़ लगाना शुरू कर दिया तो भविष्य में यही प्राकृतिक वातावरण बनाए रख सकेंगे वह जलस्तर को भी गिरने से बचा सकते हैं।