Invalid slider ID or alias.

सवाई माधोपुर/बौंली-इंदिरा रसोई का स्टेट नोडल अधिकारी ने किया औचक निरीक्षण।

 

वीरधरा न्यूज़। बौंली@ श्री श्रद्धा ओम त्रिवेदी।

सवाई माधोपुर। जिला मुख्यालय पर इंदिरा रसोई का स्टेट नोडल अधिकारी नवीन भारद्वाज ने औचक निरीक्षण किया। नगर परिषद के इंदिरा रसोई घर के निरीक्षण के दौरान रसोई में बने भोजन की गुणवत्ता, भंडार घर, टोकन काउंटर, व साफ-सफाई व्यवस्थाओं का जायजा लिया। राजस्थान में जब से बौंली इंदिरा रसोई की अव्यवस्थाओं का समाचार प्रकाशित हुआ है तब से ही राजस्थान सरकार गरीबों को उपलब्ध इंदिरा रसोई में चल रही धांधली व कमी को लेकर बेहद एक्शन में है। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश भर की सभी 900 इंदिरा रसोइयों का औचक निरीक्षण करने के आदेश प्रशासनिक अधिकारी को दिए हैं। इसी क्रम में स्टेट नोडल अधिकारी नवीन भारद्वाज सवाई माधोपुर जिला मुख्यालय पहुंचे एवं इंदिरा रसोई की जानकारी ली। राजस्थान सरकार द्वारा पूरे प्रदेश में 900 इंदिरा रसोई का संचालन कर रही है जिसमें गरीब व जरूरतमंद लोगों को मात्र ₹8 में भरपेट भोजन की व्यवस्था है। सवाई माधोपुर जिले में 22 रसोई संचालित है जिसमें 9 सवाई माधोपुर मैं नो गंगापुर सिटी मैं 3 बामनवास नगर पालिका एवं एक बौंली नगर पालिका में स्थित है। इंदिरा रसोई में ₹8 भोजन करने वाले से व ₹17 राज्य सरकार द्वारा अनुदान दिए जाते हैं इस प्रकार संचालक को ₹25 प्रति थाली भोजन पड़ता है। निरीक्षण के दौरान स्टेट नोडल अधिकारी नवीन भारद्वाज के साथ सफाई निरीक्षक गजेंद्र सिंह राजावत, जिला प्रबंधक रामेंद्र कुमार शर्मा, व लेखाधिकारी राम कल्याण मीणा भी साथ थे।

Don`t copy text!