Invalid slider ID or alias.

युवक संघ द्वारा सर्द रातों में गरीबों को कंबल वितरण किया गया।

वीरधरा न्यूज़। चित्तौड़गढ़ @ श्री सत्यनारायण कुमावत।
अखिल भारतवर्षीय श्री गुर्जरगौड़ ब्राह्मण युवक संघ जिला इकाई चित्तोड़गढ़ के तत्वाधान में मंगलवार को रात्रि में गरीबों, असहाय, बेसहारा लोगों को सर्दी की ठिठुरन वाली रातों में 100 कंबल वितरण कर ठंड से बचाने का प्रयास किया।
युवक संघ महामंत्री दयाशंकर शर्मा ने बताया कि अभी हाल ही में पिछले 2 से 3 दिनों में सर्दी का असर बहुत ज्यादा दिखने लगा है और सर्दी अपना रूप दिखाने लगी है। इस पर प्रांतीय संरक्षक महासभा ओमप्रकाश उपाध्याय की प्रेरणा से चित्तौड़ शहर में जो कुछ बेसहारा असहाय और गरीब तबके के लोग रहते हैं उनको युवक संघ के द्वारा 100 कंबल वितरण कर ठंड से बचाने का प्रयास किया गया।
इस कार्यक्रम में प्रदेश संगठन मंत्री महासभा योगेश शर्मा, प्रदेश सचिव महासभा ओम शर्मा (दुर्ग), चित्तौड़गढ़ जिलाध्यक्ष महासभा शशी रंजन तिवारी, युवक संघ जिलाध्यक्ष सुरेंद्र गिल, महामंत्री दयाशंकर शर्मा,
नगर अध्यक्ष सूरज कांटिया, कोषाध्यक्ष जयवर्धन शर्मा, नगर महामंत्री ऋषिकेश शर्मा, महासभा के ललित शर्मा चंदेरिया युवक संघ संरक्षक नवीन सारथी एवं युवक संघ के विनय शर्मा, धीरज शर्मा नरेंद्र जोशी, गोपेश पंचोली, प्रीतम पंचोली, चिराग व्यास, गौतम व्यास, हरिनारायण शर्मा आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Don`t copy text!