वीरधरा न्यूज़। बौंली@ श्री श्रद्धा ओम त्रिवेदी।
बौंली। देश के प्रसिद्ध रणथंभौर नेशनल पार्क में इन दिनों देशी-विदेशी पर्यटकोंका जमावड़ा होता जा रहा है। इस टूरिज्म सीजन में एक ही दिन में करीब 36 सौ पर्यटकों ने टाइगरों के दर्शन कर रोमांचित हो गए। टाइगर सफारी टूरिज्म के डीएफओ संदीप चौधरी ने बताया कि इस सीजन में 140 पर्यटक वाहनों से पर्यटकों को नेशनल पार्क घुमाया जा रहा है। यहां पर 2 जनवरी तक ऑनलाइन एडवांस बुकिंग फुल हो चुकी है। इस समय सभी 10 जोनो में टाइगर की साईटिंग अच्छी हो रही है जिसके चलते पर्यटकों को काफी आनंद महसूस हो रहा है। जॉन नंबर 1 में बाघिन 107 सुल्तान व उसके 3शावक व 2 में बाघ शक्ति बाघ 58 जोन 3 में बाघिन रिधि व टाइगर गणेश जॉन 4 में सिद्धि कृष्णा एवं बाग शक्ति जोन 5 में लैला व बाघ 86 जॉन 6 में नूर बाघ 101 सात में बाघ58 8जोनपर लक्ष्मी व बाघ 139 जॉन नंबर 9 में बाघ लव व जोन नंबर 10 में बाघिन 87 व उसके दो शावक बाघ 108 व भाग 58 दिखाई दे रहे हैं इनको देखकर पर्यटक खासे रोमांचित हो रहे हैं।