Invalid slider ID or alias.

सवाई माधोपुर/बौंली-जिला समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक आयोजित।

 

वीरधरा न्यूज़।बौंली@ श्री श्रद्धा ओम त्रिवेदी।

सवाई माधोपुर। जिला मुख्यालय के जिला परिषद सभागार में टोंक सवाई माधोपुर सांसद सुखबीर सिंह जौनपुरिया ने जिला समन्वय व निगरानी समिति की बैठक ली। इस दौरान सांसद ने केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं को अधिकारियों द्वारा बरती जा रही लापरवाही पर नाराजगी जाहिर की। अमृत योजना में काफी बजट होने के बावजूद भी नगर परिषद अधिकारी बैठक में हमेशा शामिल नहीं होते हैं इसके लिए सांसद ने जिला कलक्टर सुरेश कुमार ओला को लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। बैठक में केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की विभाग वार समीक्षा की एवं प्रधानमंत्री आवास योजना में प्रगति नहीं मिलने पर सांसद ने प्रभावी प्रगति लाने के लिए कहा। सांसद ने जल जीवन मिशन, बांधों के रखरखाव, नहरों की सफाई कृषि विद्युत कनेक्शन सड़क, मनरेगा कामों की स्वीकृति, कृषि बीमा, आदि कामों में प्रगति नहीं होने पर अधिकारियों को फटकार लगाई। बैठक में सवाई माधोपुर जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला कार्यकारी अधिकारी अभिषेक खन्ना सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

Don`t copy text!