वीरधरा न्यूज़।बौंली@ श्री श्रद्धा ओम त्रिवेदी।
बौंली।शहर में नगर परिषद के कचरा डंपिंग यार्ड की आड़ में 8 दिसंबर को हुई गोकशी घटना के विरोध में सर्व समाज एवं गो संघर्ष समिति के तत्वाधान में क्रमिक धरना निरंतर चल रहा है कई संगठन समर्थन में आ रहे हैं सर्व समाज का गौ माता पर हो रहे अत्याचार का विरोध में समर्थन एवं ज्ञापन दिया जा रहा है समाज के गौमाता संघर्ष समिति के संयोजक सुरेश सिंगर एवं सह संयोजक गोविंद नारायण शर्मा निरंतर सभी गौ भक्तों के साथ धरने पर बैठे हुए हैं गोकशी के विरोध में आज छठे दिन स्वामी रंगनाथ आचार्य जी महाराज उज्जैन वाले के द्वारा सभी संतो को साथ लेकरश्रीमान उप जिला कलेक्टर महोदय के द्वारा महामहिम राज्यपाल महोदय को ज्ञापन दिया गोकशी मामले पर सर्व संतो के साथ धरना स्थल पर ज्ञापन दिया स्वामी जी ने कहा गंगापुर सिटी में उक्त घटना गोकशी निषेध कानून लागू होने के बावजूद इस प्रकार का घिनौना कृत्य किया जा रहा है जो कि सनातन की आस्था के खिलाफ हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला है इसलिए जो यह गोकशी हुई है उसका खुलासा होना अति आवश्यक है एवं दोषी अपराधियों को सजा मिले वह दोषी अधिकारियों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई करके बर्खास्तगी की जावे स्वामी जी विश्व गीता प्रतिष्ठान के केंद्र प्रभारी होने के नाते गौ माता संघर्ष समिति को पूर्ण रूप से समर्थन देते हुए उन्होंने कहा कि इस आंदोलन में तन मन से हम तैयार रहेंगे अगर कार्रवाई नहीं हुई तो गौ माता के लिए बड़ा आंदोलन करेंगे। आंदोलन में दर्जनों संत उपस्थित रहे गौ भक्त सुरेश सिंगर गोविंद नारायण शर्मा देवी सिंह महावीर प्रसाद परमानंद भानु पारी नरसी सिसोदिया सनी गुप्ता भानु पारीक नरेश दुबे शैलेंद्र श्रीवास्तव निर्मल शर्मा रणजीत राजपूतसीताराम गुर्जर धन सिंह गुर्जर बिट्टू खेड़ापति मदन मोहन गुप्ता नरेश सोनी दर्जनों को भक्त उपस्थित रहे।