चित्तौड़गढ़ विधानसभा क्षेत्र की जिला मुख्यालय पर आयोजित भाजपा की जन आक्रोश यात्रा बुरी तरह से फेल हुई: राज्यमंत्री जाड़ावत।
वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़।राज्यमंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत ने कहा है कि भाजपा नेता अरुण सिंह की जन आक्रोश यात्रा चित्तौड़गढ़ के भरत बाग में आयोजित हुई जो बुरी तरह फेल साबित हुई है।
उन्होंने कहा है जीतने जन आक्रोश यात्रा के फ्लेक्स शहर में लगे थे उतने कार्यकर्ता भी इस सभा में नही आए जबकि प्रदेश प्रभारी के रूप में अरुण सिंह एक बड़े नेता के रूप में सभा में मुख्य अतिथि के रूप में आए थे। चित्तौड़गढ़ विधानसभा क्षेत्र से मात्र 14 बसे इस सभा में पहुंची बाकी लोग अन्य क्षेत्र और प्रतापगढ़ जिले से लाए गए थे 46 ग्राम पंचायत में इनको सभा में जाने वाले आमजन भी नही मिले।
राज्य मंत्री ने कहा है कि चित्तौड़गढ़ विधानसभा क्षेत्र में जनता के बीच किसी प्रकार का हक जनाक्रोश नहीं है हर ग्राम पंचायत हर वार्ड में विकास के अनेकों कार्य हुए है मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की जनकल्याणकारी योजनाओं से प्रत्येक वर्ग लाभान्वित हो रहा है इससे प्रदेश भर में जनाक्रोश यात्रा पूरी तरह से फ्लॉप साबित हो रही है स्थानीय भाजपा विधायक ने अपने 9 साल के कार्यकाल में एक भी बड़ी सौगात चित्तौड़गढ़ विधानसभा क्षेत्र को नहीं दी है यह स्वयं का विकास करते हैं क्षेत्र का विकास नहीं कर सकते हैं इनकी सोच इनका विजन विधानसभा का विकास हो ही नहीं सकता है ।
राजस्थान की गहलोत सरकार में अंतिम पंक्ति में बैठे व्यक्ति को अधिकतम राहत देने के लिए राज्य सरकार हर क्षेत्र में जनकल्याणकारी योजनाएं चला रही है। महिलाओं एवं बालिकाओं के अच्छे स्वास्थ्य के लिए उड़ान योजना संचालित की जा रही है। घरेलू उपभोक्ताओं के लिए 50 यूनिट बिजली निःशुल्क करने से 46 लाख लोगों का बिजली बिल शून्य आ रहा है। राज्य सरकार द्वारा बुजुर्गों, विधवाओं और दिव्यांगजनों सहित लगभग एक करोड़ लोगों को पेंशन दी जा रही है। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार को देश भर में समान पेंशन पॉलिसी लागू करनी चाहिए, जिससे सामाजिक सुरक्षा सुनिश्चित हो सके। इंदिरा रसोई योजना के माध्यम से कोई भूखा न सोए की संकल्पना साकार हो रही है। इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना से शहरी बेरोजगारों को राहत मिल रही है दूध पर बोनस चिरंजीवी स्वास्थ्य योजना जो लोगों के बीच में ब्रह्मास्त्र का काम कर रही है इस वजह से उनकी आक्रोश यात्रा में आमजन नगण्य है किसी प्रकार का कोई जन आक्रोश नहीं है स्वभाव में मात्र चोर उचक्के सक्रिय रहे आमजन इस आक्रोश सभा से दूर रहा इससे यह साबित होता है कि कांग्रेस सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से हर वर्ग लाभान्वित हुआ है।