Invalid slider ID or alias.

रावतभाटा में सकल जैन समाज के लोगों ने ऐतिहासिक मौन वाहन रैली निकालकर विरोध प्रदर्शन किया।

 

वीरधरा न्यूज़।भैसरोडगढ@ श्री पवन मेहर।

रावतभाटा।सकल जैन समाज के सभी व्यापारियों ने अपने अपने प्रतिष्ठानों को पूर्णरूप से बन्द कर किया समर्थन साथ ही बच्चों ने स्कूल से अवकाश और कर्मचारी वर्ग ने अपनी छुट्टी रखकर वाहन रैली में हुए शामिल। सकल जैन समाज के सभी महानुभावों ने श्री सम्मेद शिखर जी जैन तीर्थ को पर्यटन स्थल घोषित करने पर पुरजोर विरोध किया गया। सकल जैन समाज के सभी बन्धु दोपहर 1 बजे चारभुजा झालरबावडी़ बप्पारावल चोराये पर अपने अपने वाहन लेकर पहुंचे। बप्पारावल चोराये से प्रारंभ हुई वाहन रैली जो NTC गेट, बालाराम चौराया, मुख्य मार्ग होते हुए नया बाजार चेतक माक्रेट से बाजार नम्बर 1 व 2 होते हुए जैन नोहरे पहुची। विरोध प्रदर्शन के बाद जैन समाज के नोहरे में सकल जैन समाज की सभा आयोजित की गई। सभा में कल्याणमल जैन हरकचन्द्र जैन राकेश जैन धमेन्दर तिलानी अशोक लोधा व अन्त में हर्ष जैन ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि जिस तीर्थ स्थल को सरकार अपने अधीन करना चाह रही है वह एक शाश्वत भूमि है करोड़ों मुनि यहाँ से मोक्ष गये यह सकल जैन समाज की महान तपोभूमि व प्रवित्र भूमि है यहाँ तक की जैन श्रावक भी जूते चप्पल पहनकर नहीं जाते है। साथ ही हर्षजैन ने अपने सम्बोधन में कहा कि श्री सम्मेद शिखर जी क्षेत्र की बात है कल से तो सरकार किसी भी तीर्थ स्थल को पर्यटन स्थल घोषित कर सकती है इस दौरान सकल जैन समाज ने एक ही सूर में पर्यटन स्थल घोषित किये जाने का विरोध किया। सकल जैन समाज के हर्षजैन ने बताया कि जिस प्रकार रावतभाटा में जैन समाज ने एकजुटता से वाहन रैली निकाल इसका विरोध प्रकृट किया जो रावतभाटा के इतिहास में पहली बार ऐतिहासिक रैली है इस वाहन रैली में सकल जैन समाज के वरिष्ठजन महिलाएं बच्चे युवा सहित समस्त सकल जैन समाज के लोग मोजूद रहे।

Don`t copy text!