Invalid slider ID or alias.

हरियाणा/गुरुग्राम-मानव संसाधन के विकास का मूल, शिक्षा है जो देश के सामाजिक- आर्थिक तंत्र के संतुलन में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है: श्री स्वर्णलता पाण्डेय।

 

वीरधरा न्यूज़।गुरुग्राम/हरियाणा@ श्री मिहिरकुमार शिकारी।

गुरूग्राम। उत्कर्ष प्रयास स्कूल की संस्थापिका एवं संचालिका समाजसेविका श्री स्वर्णलता पाण्डेय (पूजाजी) द्वारा हरियाणा के गुरूग्राम शहर में सेक्टर-47 एवं झारसा गाँव में चलाये जा रहे निःशुल्क स्कूल में पढ़ने वाले झूँगी बस्तियों के जरूरतमंद परिवार के बच्चों को आज सहकार भारती दिल्ली के प्रदेश महामंत्री मनीष जैन के विशेष योगदान से स्वेटर वितरण किया गया।तब स्वेटर पाकर खिलखिला उठे मासूम बच्चों के चेहरे।इस दौरान स्कूल की शिक्षिकाएं श्रीशांतिजी, श्री अंजुजी और दि योगक्षेम कोऑपरेटिव सोसायटी की अध्यक्षा श्री मंगला गुप्ता जी भी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर स्कूल की संचालिका श्री स्वर्णलता पाण्डेय ने बताया कि उत्कर्ष प्रयास स्कूल संस्थान द्वारा पिछले ८ वर्षों से स्लम एरिया में बस्ती क्लासेस लगाई जा रही है, संस्थान द्वारा पहले बस्तियों में जा जाकर एक सर्वे किया जाता है और वहां के लोगों से बात करके वहां पर शिक्षा के स्तर की जांच की जाती है उसके बाद शिक्षा की आवश्यकता के अनुरूप वहां पर बस्ती क्लासेस शुरू की जाती है।संस्था द्वारा गुरूग्राम में सेक्टर-47 और झारसा गाँव में स्लम एरिया में बस्ती क्लासेस चलाई जा रही हैं। संस्था द्वारा बच्चों के न केवल मानसिक बल्कि शारीरिक विकास पर भी ध्यान दिया जाता है साथ ही साथ उनकी पारिवारिक जरूरतों को भी ध्यान में रखकर आवश्यक कार्य किए जाते हैं बच्चों में शिक्षा के प्रति रुचि जगाने के लिए तरह-तरह के कौशल्य विकास कार्यक्रम और अलग-अलग माध्यमों से उनमें शिक्षा के प्रति रुचि पैदा की जाती है।कभी बच्चों को कुछ गेम्स करा कर कभी उनको कुछ खाने पीने की चीजें देखकर उनके मन में शिक्षा के प्रति जागरूकता और उत्सुकता को बढ़ाया जाता है।ताकि वे शिक्षा की मूलधारा से जुड़े रहे और उनके जीवन में कुछ परिवर्तन लाकर सभी प्रकार के दूषणो, व्यसनों से दूर रहकर भविष्य में एक अच्छे नागरिक बने।
आगे पूजाजी ने कहा की हमारी संस्था महिलाओं और बेटियों के लिए एक मुहिम चला रही है, इस मुहिम के तहत आर्थिक रूप से कमजोर और बेसहारा महिलाओ को हुनर देकर उनको आत्मनिर्भर बना रही है इसके साथ साथ उनको उनके रोजगार के लिए आर्थिक सहयोग भी कर रही है और उनका मार्गदर्शन करते हैं।उन्होंने कहा कि हमारी संस्था स्लम एरिया के बच्चों को, जो आर्थिक स्थिति के कारण स्कूल नही जाते हैं उनको शिक्षित करने का भी कार्य कर रही है साथ ही उनकी शिक्षा संबंधित सामग्री एवम समय समय पर कपड़े वितरण आदि भी करती है जिससे उनको उनकी आर्थिक स्थिति के कारण शिक्षा में किसी भी प्रकार की कोई रुकावट न आये हमारी संस्था ये सारे कार्य निःशुल्क कर रही है, हमारी संस्था को आप सभी लोगों के सहयोग की बेहद जरूरत है, जिससे संस्था अधिक से अधिक महिलाओं एवम बेटियों को आत्मनिर्भर बनाकर उनका आर्थिक सहयोग कर सकें साथ ही आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों की शिक्षा में भी मदद हो सके।

Don`t copy text!